home page

Renault Duster की वापसी इन गाड़ियों पर पड़ेगी भारी, मिलेंगे कई आधुनिक फिचर्स

Renault Duster Updates : वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट की गाड़ी डस्टर को कंपनी द्वारा बीते दिनों बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इस गाड़ी की दोबारा से वापसी होने वाली है। रेनॉल्ट डस्टर की धमाकेदार वापसी कई गाड़ियों पर काफी भारी पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि रेनॉल्ट की यह गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में पेश होने वाली है। आइए जानते हैं रेनॉल्ट की पिछले दिनों सुपरहिट रही इस गाड़ी में क्या-क्या नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
 | 
Renault Duster की वापसी इन गाड़ियों पर पड़ेगी भारी, मिलेंगे कई आधुनिक फिचर्स 

HR Breaking News : (Renault Duster Launch) देश भर में गाड़ियों की बढ़ रही मांग को देख कंपनियां भी लगातार नई-नई गाड़ियां भारतीय बाजार में पेश कर रही है। वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट की अगर बात की जाए तो बीते दिनों इस कंपनी की गाड़ी डस्टर को मार्केट से हटा दिया गया था लेकिन अब इस गाड़ी की दोबारा से वापसी होने वाली है। रेनॉल्ट डस्टर की इस वापसी की खबर सुनकर कई कंपनियों में हलचल मच गई है। रेनॉल्ट की यह गाड़ी मार्केट (Renault Duster) में कदम रखते ही कई गाड़ियों के छक्के छुड़ाने वाली है।


कब किया जाएगा मार्केट में लॉन्च


कंपनी की ओर से यह कन्फर्म किया गया है कि देश के लिए उसके आने वाली मिडसाइज SUV को एक बार फिर से डस्टर (Renault Duster Updates)का नाम दिया जाएगा और इसे अगले साल 26 जनवरी 2026 को पेश कर दिया जाएगा। यानी कि इस मोस्ट अवेटेड कार को मार्केट में आने में तीन महीने से भी कम समय में लॉन्च कर दिया जाएगा। डस्टर को देश में पहली बार 2012 में लॉन्च किया था और इसी कार ने भारत में 4.2m से 4.4m SUV सेगमेंट की शुरुआत की थी। इस कंपनी की कारें लंबे समय से मार्केट से दूर रही थी और यह फेमस SUV अब धमाकेदार वापसी करने जा रही है। 
 

मार्केट पर पड़ेगा बड़ा असर


रेनॉल्ट इंडिया ने यह ऐलान किया है कि नई 2026 Renault Duster को देशभर में 26 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्चिंग इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि आज भारत में बिकने वाली तकरीबन 25 प्रतिशत पैसेंजर कार्स इसी 4.2m से 4.4m SUV सेगमेंट की हैं, जिसमे फिलहाल में तो 12 खिलाड़ी मौजूद हैं। मार्केट में डस्टर (Renault Duster Updates) की वापसी से बड़ा असर पड़ सकता है। 
भारत में आने वाली नई रेनॉल्ट डस्टर (New Renault Duster) को यूरोपियन मॉडल्स में यूज होने वाले CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म के एक स्थानीय रूप से विकसित वर्जन पर बनाए जाने का प्लान है और इसका प्रोडक्शन तमिलनाडु के चेन्नई के पास मौजुद कंपनी की फैक्टरी में होगा।

डिजाइन और फीचर भी होंगे एकदम दमदार


रेनॉल्ट ग्रुप इंडिया (Renault Group India) के सीईओ का कहना है कि नई डस्टर अपने पुराने और आइकॉनिक लुक को पहले की तरह ही रखने वाली है, लेकिन इसमें आधुनिक डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। डिजाइन की बात करें तो कार के अंदर का डिजाइन ड्राइवर-सेंट्रिक होगा, जिसमें ऊंचा सेंटर कंसोल होगा। 
सिर्फ इतना ही नहीं इसमें 10.1-इंच का वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ OpenR इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिलेगा और साथ ही गाड़ी में  फीचर के तौर पर एयर वेंट्स और दरवाजों पर खास Y-आकार का पैटर्न जैसे फीचर्स भी मिलेंगे और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी होंगे।

नई डस्टर में मिलेंगे सेफ्टी फिचर्स


 नई डस्टर में सेफ्टी फिचर्स (Safety features in new Duster) पर खास गौर किया गया है। फीचर्स के तौर पर इस नई डस्टर में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स (new Duster advance Features) मिल सकते हैं। इंजन के बारे में अभी कुछ कहां नहीं गया है, लेकिन सुत्रो से पता चल रहा है कि इंजन के तौर पर इसमें दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन शामिल होंगे और भविष्य में हाइब्रिड वर्जन लाने पर भी सोच विचार किया जा रहा है।
 

इन गाड़ियों को देगी सीधी टक्कर


रेनॉल्ट की नई डस्टर (Renault's new Duster) की दमदा वापसी के बाद इसका सीधा मुकाबला मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की मार्केट की दिग्गज गाड़ियों से होगा। इन दिग्गज गाड़ियों में Hyundai Creta ,Volkswagen Taigun, Citreon Basalt, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Victoris ,Honda Elevate, MG Astor,  Toyota Hyrider, Tata Curve, Skoda Kushaq, और Aircross एसयूवी जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है।