home page

Mahindra की ये दो कार जल्द होंगी लॉन्च, मिलेंगे यह खास फीचर्स

Mahindra SUV : महिन्द्रा कंपनी की ओर से भारतीय बाजारों में नई-नई कारें लॉन्च की जा रही है। अब जल्द ही महिन्द्रा कंपनी की ओर से एक धांसू एसयूवी लॉन्च की जाने वाली है। महिन्द्रा की इस नई एसयूवी में कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे। महिन्द्रा (Mahindra SUV Updates) की इस नई एसयूवी के लुक और फीचर्स भी काफी बेहतर होंगे। आइए खबर में जानते हैं इस नई एसयूवी के बारे में। 
 | 
Mahindra की ये दो कार जल्द होंगी लॉन्च, मिलेंगे यह खास फीचर्स 

HR Breaking News (Mahindra SUV) अगर आप भी महिन्द्रा की कोई एसयूवी लेना चाहते हैं तो अभी आपके लिए थोड़ा रूकना बेहतर हो सकता है। अब जल्द ही महिन्द्रा की एक ओर एसयूवी की धांसू एंट्री होने वाली है। महिन्द्रा की ये एसयूवी भारतीय बाजार में कई एसयूवी (Mahindra Scorpio N Facelift) को फीचर्स ओर लूक के मामले में पीछे छोड़ देगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि भारतीय बाजार में कौन सी एसयूवी लॉन्च की जाएगी। 

 

 

कब लॉन्च होगी महिन्द्रा की ये एसयूवी


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन फेसलिफ्ट (Mahindra Scorpio N Facelift Launch) को आगामी साल 2026 में लॉन्च किए जाने का प्लान है। टेस्टिंग से जुड़ीं तस्वीरें में इसमे ओवरऑल सिल्हूट से यह क्लियर हो गया है कि स्कॉर्पियो-एन फेसलिफ्ट दिखने में मौजूदा मॉडल से काफी मिलती जुलती हेागी। हालांकि इसमे कॉस्मेटिक बदलाव से इस एसयूवी का लुक बेहतर हो जाएगा।

 

इस एसयूवी (Mahindra Scorpio-N Facelift)  में नए डिजाइन के हेडलैंप्स और फॉगलैंप सेटअप तो मिलेगा ही और साथ ही बेहतर एलईडी डीआरएल और टेललैंप्स भी मिल सकेंगे। इसके साथ ही इसमे रीडिजाइन्ड ग्रिल और अलॉय व्हील भी मिल सकता है।

 

स्कॉर्पियो-एन फेसलिफ्ट का प्रीमियम इंटीरियर


हालांकि अभी 2026 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन फेसलिफ्ट (Mahindra Scorpio N Facelift) के बारे में कोई फीचर्स नहीं आए हैं, लेकिन मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमे काफी कुछ अलग हो सकता है। टीजर के अनुसार स्कॉर्पियो-एन फेसलिफ्ट में प्रीमियम इंटीरियर और रीडिजाइन्ड डैशबोर्ड मिलेगा और साथ ही एक बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।

स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स 


फीचर्स के बारे में बात करें तो इस एसयूवी में एक्सईवी 9एस और एक्सयूवी 7एक्सओ के जैसे ही अपडेटेड स्कॉर्पियो (Scorpio-N Facelift Features) में भी ट्रिपल स्क्रीन सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है, लेकिन आगामी समय में इसके फीचर्स की सही जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही इस एसयूवी के फीचर्स में अपहॉल्स्ट्री, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूंमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई फीचर्स देखने केा मिल सकते हैं।

स्कॉर्पियो-एन फेसलिफ्ट का इंजन 


टीजर से यह पता चला है कि महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो-एन के फेसलिफ्ट (Mahindra Scorpio N Facelift Design)  मॉडल में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। हालांकि इस एसयूवी में 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा और 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन मिल सकता है।

इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होने वाला है। इतना ही नहीं महिन्द्रा की ये एसयूवी रियर व्हील ड्राइव (Rear wheel drive) के साथ ही 4-व्हील ड्राइव (4-wheel drive) ऑप्शन में आ सकती है।