home page

kawasaki की इस बाइक पर मिल रहा है 1.43 लाख का डिस्काउंट, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

kawasaki Bike : जब भी बात प्रिमियम बाइक की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले कावासाकी का ही ख्याल आता है। बता दें कि अब कावासाकी की एक शानदार बाइक (kawasaki Bike Discount) पर 1.43 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना बड़ा डिस्काउंट मिलने के बाद लोग इसकी धड़ाधड़ खरीदी कर रहे हैं।

 | 
kawasaki की इस बाइक पर मिल रहा है 1.43 लाख का डिस्काउंट, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

HR Breaking News (Discount on kawasaki Bike) अगर आप भी एक नई बाइक की खरीदी करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि अब बाइक प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि अब कावासाकी (kawasaki New Bike) की एक दमदार बाइक की कीमत में 1.43 लाख रुपये की गिरावट आई है। इसकी वजह से ग्राहकों के बीच इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। खबर के माध्यम से जानिये इस शानदार बाइक के बारे में।

 

 

इस बाइक पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट 

अगले कुछ दिनों में स्पोर्ट्स-टूरर मोटरसाइकिल खरीदने (Bike Buying Tips) की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। अब कावासाकी अपनी पॉपुलर बाइक निंजा 1000SX पर जनवरी, 2026 के दौरान बंपर छूट दी जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहक इस दौरान Kawasaki Ninja 1000SX (Kawasaki Ninja 1000SX Price) खरीदने पर सीधे 1.43 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ये डिस्काउंट ऑफर 31, जनवरी तक ही वैलिड रहने वाला है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

बाइक में मिलेंगे ये धांसु फीचर्स 

कावासाकी निंजा 1000SX एक प्रीमियम स्पोर्ट्स-टूरर मोटरसाइकिल रहने वाली है। इसमें फुल-LED लाइटिंग, 4.3-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग (Kawasaki Ninja 1000SX Feature) मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ साथ एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इसे लंबी दूरी की राइडिंग के लिए भी ये काफी उपयुक्त रहेगी।

बाइक का ये है पावरट्रेन

पावरट्रेन के बारे में बात करें तो निंजा 1000SX में 1,043cc का इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है। जोकि दमदार पावर और स्मूद परफॉर्मेंस को ऑफर कर रहा है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स (Kawasaki Ninja 1000SX) के साथ आता है और क्विक-शिफ्टर सपोर्ट को भी शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 1000SX की डिस्काउंट के बाद एक्स-शोरूम कीमत करीब 12.99 लाख रुपये तय की गई है।