home page

लॉन्च हो गई ये धासू Electric Bike, फीचर्स ऐसे की पहली नजर में हो जाएंगे दीवाने

Electric Bike - अगर आप इलैक्टिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको बता दें कि 140 Nm.इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं, जो सिटी यूज के लिए चाहते हैं। इसके बाइक के फीचर्स देख आप पहली नजर में इसके दीवाने बन जाएंगे...
 | 
लॉन्च हो गई ये धासू Electric Bike, फीचर्स ऐसे की पहली नजर में हो जाएंगे दीवाने

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। ईवी सेगमेंट में नए-नए प्लेयर्स भी जुड़ रहे हैं। ईवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का रुख कर रहे हैं। 140 Nm.इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं, जो सिटी यूज के लिए चाहते हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने वाला एमएक्समोटो (mXmoto) का  mX9 ईवी है। mX9 एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये है।

140 किमी. की रेंज-

mX9 की राइडिंग रेंज एक बार चार्ज करने पर 110 किमी. से 140 किमी तक है। यह तीन घंटे से भी कम समय में 0-90 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। निर्माता का कहना है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रति चार्ज 1.5 यूनिट की खपत करती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी. प्रति घंटा है।

टॉप स्पीड की बात करें तो mXmoto-

टॉप स्पीड की बात करें तो mXmoto mX9 4,000-वाट BLDC हब मोटर द्वारा संचालित है। इसमें ब्रेक रीजेनरेशन भी है, जो राइडर द्वारा थ्रॉटल छोड़ने पर बैटरी पैक को रिचार्ज करने में मदद करता है। सामने की तरफ अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन और रियर की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो एडजस्टेबल है। ब्रेकिंग का काम फ्रंट और रियर एक डिस्क द्वारा किया जाता है।

फीचर्स क्या मिलेंगे?

फीचर्स की बात करें तो मोबाइल इक्विपमेंट को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, नेविगेशन के साथ एक टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एप्लिकेशन, क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, हिल असिस्ट और रिवर्स असिस्ट है।