Top 3 Cars : पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हुई इन तीन कारों की सेल, चेक करें लिस्ट
HR Breaking News : (Top 3 Cars) कारों की बिक्री में उतार चढ़ाव आता रहता है। साल 2025 के 6 महीने गुजर चुके हैं और इस दौरान कई कारे ऐसी है जिनकी बिक्री बेहतरीन रही है। लेकिन कई कारे ऐसी भी है जिन्होंने ग्राहकों को निराश कर दिया है। यहां हम आपको साल 2025 के पहले महीने से लेकर छठे महीने के दौरान बिकने वाली कुछ कारो के बारे में बता रहे हैं।
मारुति सुजुकी वैगन-आर
जनवरी 2025 से लेकर जून महीने में मारुति सुजुकी वैगन-आर (Maruti Suzuki Wagon R) की कुल 101,424 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 99,668 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। पिछले 6 महीने में ग्राहकों ने Wagon R को खूब ख़रीदा और यह देश की No.1 कार भी बन चुकी है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.78 लख रुपये (Maruti Suzuki Wagon R Price) से शुरू होती है। वैगन-आर में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है।
हुंडई क्रेटा
दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा ने बाजी मारी है। इस साल जनवरी से लेकर जून महीने में क्रेटा (Hyundai Creta Rate) की कुल 100560 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 91348 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। पिछले 6 महीने में SUV सेगमेंट में क्रेटा की जमकर बिक्री हुई। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है। क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी डिजायर
पिछले 6 महीने में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire Rates) की बिक्री भी काफी अच्छी रही है। 96101 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल की समन अवधि में यह आंकड़ा 93812 यूनिट्स की बिक्री का था। सेडान कार सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में स्पेस (Maruti Suzuki Dzire Price) काफी अच्छा मिल जाता है।
