Fortuner को टक्कर देगी Toyota Innova Hycross, खरीदने के लिए ग्राहकों में मची होड
Innova Hycross Waiting Period : अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। Toyota Innova Hycross ने आते ही मार्केट में तहलका मचा दिया है। Toyota के आगे Fortuner के तेवर ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं।

HR Breaking News (नई दिल्ली)। हम सभी जानते हैं कि देश में एसयूवी कारों की बिक्री धुआंधार हो रही है. इसके साथ ही सेवन सीटर कारों का क्रेज भी कम नहीं है. टोयोटा की कुछ समय पहले ही आई एक सेवन सीटर कार कि इतनी बिक्री हुई है कि फिलहाल इसका वेटिंग पीरियड 2 साल तक पहुंच गया है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह दिसंबर में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) है. लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहकों में इस कार की काफी अच्छी डिमांड देखी जा रही है. खासकर इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिंट को खूब खरीदा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Income Tax विभाग इन लोगों को धड़ाधड़ भेज रहा नोटिस, AI का हो रहा इस्तेमाल
वेटिंग पीरियड की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 21 से 23 महीने तक का है. इसका सीधा मतलब है कि अगर आप आज इस कार को बुक करते हैं तो आपको 2025 में इसकी डिलीवरी मिलेगी. आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने इस कार के टॉप वेरिएंट जेड एक्स और जेड एक्स (O) की बुकिंग पहले ही रुकी हुई है. हालांकि इस प्रीमियम MPV के साधारण पैट्रोल वेरिएंट पर 6 से 7 महीने की वेटिंग मिलने वाली है।
कीमत और माइलेज
ये भी पढ़ें : High Court : पैतृक संपत्ति पर कोर्ट का फैसला, बेचने के लिए इन वारिसों की सहमति जरूरी
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से लेकर 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. इसे छह वेरिएंट्स: G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O) में बेचा जाता है. इनोवा हाईक्रॉस 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : Haryana Weather : तीन दिन बाद हरियाणा के इन इलाकों में होगी तगड़ी बारिश
तीसरी पंक्ति नीचे करने के बाद Innova Hycross में 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह 185mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है. इसकी माइलेज डिटेल्स नीचे लिखी है
2-लीटर पेट्रोल: 16.13 किमी/लीटर
2-लीटर पेट्रोल स्ट्रांग-हाइब्रिड: 23.24 किमी/लीटर