home page

toyota ने लॉन्च की 28 किलोमीटर से ऊपर का माइलेज देने वाली सस्ती SUV

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर(TKM) ने Urban Cruiser Taisor के रूप में देश में अपनी सबसे अफोर्डेबल एसयूवी पेश की है। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और ये Maruti Suzuki Fronx पर आधारित एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। आइए, इस बैज-इंजीनियर्ड पेशकश के बारे में जान लेते हैं।

 | 

HR Breaking News, Digital Desk - टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपनी All-New Urban Cruiser Taisor को लॉन्च कर दिया है। Maruti Suzuki Fronx पर ही बेस्ड यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसके डिजाइन में थोड़ा नयापन जरूरत देखने को मिलता है।


नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। अब बाजार में Urban Cruiser Taisor और Maruti Fronx एक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं। ऐसे में किसे खरीदना बेहतर होगा ये हम आप पर छोड़ते हैं। आइये जानते हैं टोयोटा की इस नई कार में क्या खास और नया है।


इंजन और पावर


नई टोयोटा टैसर को दो इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 89 bhp और 113 Nm टॉर्क देता है। जबकि दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है और यह 99 bhp और 148 Nm टॉर्क पैदा करता है। इनमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है। इसमें CNG का भी ऑप्शन दिया है गया है।


कीमत और वेरिएंट


Toyota All-New Urban Cruiser Taisor के 1.2L पेट्रोल मॉडल की कीमत 7,73,500 लाख रुपये से लेकर 9,52,500 लाख रुपये तक जाती है। जबकि इसके 1.0L टर्बो पेट्रोल मॉडल की कीमत 10,55,500 लाख रुपये से लेकर 13,03,500 लाख रुपये तक जाती है। CNG मोड पर यह कार 28.5 km/kg.की माइलेज ऑफर करती है जबकि पेट्रोल मोड पर 22.8 kmpl तक की माइलेज देती है।


फीचर्स


इस नए मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी,एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।