TVS जुपिटर का नया एडिशन हुआ लॉन्च, लोगों को लुभा रहे इसके खास फीचर्स
HR Breaking News -(TVS Jupiter) टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस के ग्राहकों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस कंपनी की तरफ से नए-नए व्हीकल लगातार मार्केट में पेश किया जा रहे हैं जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग रही है। बीते दिनों पहले कंपनी ने टीवीएस जूपिटर को भारतीय बाजार में पेश किया था जिसने ग्राहकों के दिलों को लूट लिया था।
हाल ही में टीवीएस कंपनी द्वारा जुपिटर के नए एडिशन को लांच किया गया है जिसके शानदार फीचर्स देख इसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग रही है। टीवीएस द्वारा पेश किए गए इस जुपिटर के नए एडिशन का नाम जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन है। टीवीएस जूपिटर के इस नए एडिशन (TVS Jupiter New Edition) का लुक काफी शानदार बताया जा रहा है।
टीवीएस जुपिटर के नए एडिशन में ब्लैक कलर थीम के साथ स्पार्कलिंग स्पेकल्ड पैनल दिया गया है। स्कूटर के साइड पैनल पर ब्रॉन्ज कलर का Jupiter लोगो और Most Awarded Scooter of India का बैज भी जोड़ा गया है। इन कॉस्मेटिक अपडेट्स की वजह से यह एडिशन रेगुलर मॉडल से अलग और ज्यादा आकर्षक दिखता है।
फीचर्स क्या है?
नए एडिशन में कंपनी (TVS Jupiter New Edition Features) ने अपने लेटेस्ट SmartXonnect सिस्टम को शामिल किया है। इसके जरिए वॉयस असिस्ट, नेविगेशन, कॉल व एसएमएस अलर्ट, एवरेज फ्यूल इकॉनमी और फाइंड माय व्हील जैसे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कम्फर्ट के लिए इसमें क्लास की सबसे लंबी सीट दी गई है। साथ ही फ्रंट फ्यूल फिलर कैप और बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज है, जिसमें दो हेलमेट आसानी से आ जाते हैं। स्कूटर का 1,275 मिमी व्हीलबेस और 163 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे रोज़ाना की ड्राइविंग के लिए काफी प्रैक्टिकल बनाता है। यह वेरिएंट जुपिटर SXC डिस्क ट्रिम पर बेस्ड है और उससे केवल 1,000 रुपये महंगा है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,031 की तय की गई है।
इंजन की बात करे तो...
इस एडिशन में 113.3cc का इंजन (TVS Jupiter New Edition Engine) दिया गया है जो 5.9 kW पावर और 9।8 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट पर टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक और रियर पर ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं।
ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 220 मिमी डिस्क और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है। 12-इंच के ट्यूबलेस टायर इसके राइडिंग कम्फर्ट और सेफ्टी को और बढ़ाते हैं।
TVS Jupiter Stardust Black Edition उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो एक भरोसेमंद, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड स्कूटर चाहते हैं। शानदार डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह नया एडिशन जुपिटर (new edition jupiter) को और भी आकर्षक बनाता है।
