Upcoming Diesel Cars : इस साल लॉन्च होने जा रही है 4 डीजल गाड़ियां, कूट कूट कर भरे हैं फीचर
HR Breaking News, Delhi : सरकारी प्रतिबंधों और हाइब्रिड, सीएनजी, पेट्रोल और हाल ही में ईवी जैसे वैकल्पिक पावरट्रेन का चलन बढ़ने के कारण डीजल से चलने वाली कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई है. हालांकि फिर भी इनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. मारुति सुजुकी और होंडा जैसे ब्रांडों ने डीजल वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. हालांकि हुंडई, महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसे अन्य ब्रांड अभी भी डीजल से चलने वाली कारों की पेशकश करते हैं. डीजल एसयूवी पसंद करने वाले लोगों के लिए इस साल चार नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं, आइए जानते हैं इन अपकमिंग डीजल एसयूवी के बारे प्रमुख डिटेल्स.
खत्म हुआ इंतज़ार, कम्पनी ने बताया इस दिन लॉन्च होगी 5 Door Thar
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
अपडेटेड महिंद्रा XUV300 जल्द लॉन्च होने वाली है. इसमें टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ मौजूदा 1.5L डीजल इंजन बरकरार रहने की उम्मीद है. इसमें XUV400 EV से इंस्पायर्ड कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर अपडेट में इंटीग्रेटेड ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और रियर एसी वेंट के साथ एक री डिजाइंड डैशबोर्ड मिलेगा.
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
इसके 2024 के मध्य तक बाजार में आने की उम्मीद है, 2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में नई क्रेटा से डिजाइन डिटेल्स को शामिल किया जाएगा. इसमें ADAS समेत ढेर सारे नए फीचर्स को शामिल किए जाने की संभावना है. इसके पावरट्रेन ऑप्शन में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, जिसमें 1.5L टर्बो डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन शामिल है.
टाटा कर्व
टाटा मोटर्स के इस साल के प्रमुख लॉन्च में से एक कर्व को शुरुआत में एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश करने की पुष्टि की गई है. जिसके बाद इसका आईसीई मॉडल आएगा. जिसमें नेक्सन में मिलने वाला 1.5 L डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक शामिल होंगे.
खत्म हुआ इंतज़ार, कम्पनी ने बताया इस दिन लॉन्च होगी 5 Door Thar
महिंद्रा थार 5-डोर
15 अगस्त, 2024 को लॉन्च होने जा रही महिंद्रा थार 5-डोर, को 'महिंद्रा थार आर्मडा' नाम दिया जा सकता है. इसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, सिंगल-पेन सनरूफ, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई अन्य फीचर्स को शामिल किया जाएगा. इसमें स्कॉर्पियो एन वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन शामिल होगा, जो 4X2 और 4X4 दोनों ड्राइवट्रेन लेआउट के साथ उपलब्ध हैं.
