home page

Upcoming sedan cars : अगले साल लॉन्च होंगी 5 धाकड़ सेडान कारें, फीचर्स जान तुरंत करा लेंगे बुकिंग

भले ही देश में सेडान गाड़ियों की मार्किट कम हो गयी हो पर आज भी बहुत सारे लोग इन्हे खरीदते हैं और अगले साल देश में 5 बेहतरीन कारें लॉन्च होने जा रही है | आइये जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में 

 | 
हुंडई वरना एन-लाइन

HR Breaking News, New Delhi : बहुत जल्द नया साल आने वाला है. ऐसे में कार कंपनियां भी नई कारों को उतारने की तैयारी कर रही हैं. 2024 में भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में तीन नई सेडान लॉन्च होने वाली हैं. जानकारी के अनुसार, इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई और होंडा जैसी कंपनियों की कारें शामिल होंगी. आइए जानते हैं इन आने वाली नई कारों में क्या खास मिलने वाला है.

2024 में लॉन्च होगी 5-Door Mahindra Thar , इतनी होगी कीमत

न्यू जनेरशन मारुति डिजायर: मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है. इसके अगले साल मार्च-अप्रैल दौरान बाजार में लॉन्च की उम्मीद है. नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल के साथ हाइब्रिड तकनीक मिलने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि इस कार की माइलेज 35-40kmpl के बीच हो सकती है. इस कार में एडवांस स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस असिस्ट और ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

न्यू जनरेशन होंडा अमेज: होंडा भी अपनी बेस्ट सेलिंग सब कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल को लाने की तैयारी में. कंपनी इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और होंडा सेंसिंग तकनीक का अपडेट ऑफर कर सकती है.

इस कार में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प शामिल होगा. इसके साथ ही कार को एक फ्रेश इंटीरियर लेआउट भी दिया जाएगा. कार के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.

हुंडई वरना एन-लाइन: हुंडई अपनी वरना सेडान के एन-लाइन वैरिएंट को अगले साल लॉन्च कर सकती है. एन-लाइन वरना में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बेहतर इंजन परफॉरमेंस देखने को मिलेगा. फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है.

2024 में लॉन्च होगी 5-Door Mahindra Thar , इतनी होगी कीमत

हालांकि, इसके लॉन्च से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एन-लाइन स्पोर्टी वैरिएंट होगा. इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स, एन-लाइन की बैजिंग, फ्रंट ग्रिल पर रेड एक्सेंट और कुछ स्पोर्टी एलिमेंट्स देखने की मिलेंगे.