Vip Number Plate : 0001 नंबर का कितना है रेट, गाड़ी नंबरों की नीलामी में लगी ये कीमत

HR Breaking News, Digital Desk - वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रीमियम SUV कार मालिकों का यह स्टेटस सिंबल बन चुका है। लोग वीआईपी नंबर (Vip Number Plate) पाने के लिए लाखों रुपयों का जुआं तक खेलने को तैयार हैं। मार्च में 0001 नंबर की गाड़ी की नीलामी में 23.4 लाख रुपये की बोली लगी थी। इतनी रकम में दो शानदार हैचबैक कारें या एक बढ़िया SUV खरीदी जा सकती थी, लेकिन लगता है कि दिखावे के शौक ने पैसों की फिक्र को दरकिनार कर दिया।
डिमांड में रहा 0001 नंबर
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi Government) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल (जून तक) गाड़ी नंबरों की मासिक नीलामी में सबसे ज्यादा बोली 0001 नंबर पर लगी थी। मार्च में इसकी चौंका देने वाली बोली 23।4 लाख रुपये रही। खरीदार की जानकारी का खुलासा सरकार ने नहीं किया है। 0009 नंबर 11 लाख रुपये में जून में बिका और दूसरे नंबर पर रहा। वहीं, 0007 नंबर ने भी जनवरी की नीलामी में 10।8 लाख रुपये में बिककर अच्छा खासा दाम प्राप्त किया।
इतनी ज्यादा कीमत क्यों?
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi Government) के आंकड़ों के मुताबिक, गाड़ी नंबर 0001 पर लगी 23।4 लाख की बोली, इस साल अब तक की सबसे ऊंची बोली है। ये रकम विभाग द्वारा रखी गई शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से काफी ज्यादा है। गाड़ी विभाग के मुताबिक, 0001 नंबर इतना खास इसलिए है क्योंकि इसे अक्सर बड़े नेता, मंत्री और अफसर ही खरीदते हैं। ये कम ही नीलामी के लिए आता है, इसीलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा चढ़ जाती है।
0007 नंबर भी पीछे नहीं
एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि गाड़ी की ऑनलाइन नीलामी में 0001 नंबर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, खासकर नेताओं के बीच। ये एक शान की चीज़ मानी जाती है जिसे खरीदने वाला खुद को खास समझता है। उसी तरह, 0007 नंबर पर भी काफी ऊंची बोली लगती है क्योंकि ये सीक्रेट एजेंट जेम्स बॉन्ड और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा हुआ माना जाता है। विभाग को जनवरी की नीलामी में 0002 नंबर के लिए 5।1 लाख रुपये मिले थे।
गाड़ी नंबरों की नीलामी में कीमतें:
0002 से 0009: इन नंबरों की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये है।
0010 से 0099, 0786, 1000, 1111, 7777 और 9999: इन नंबरों की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये है।
0100, 0111, 0300, 0333 जैसे नंबर: इन नंबरों की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है।
अन्य पसंदीदा नंबर: इनकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है।
0786: मुस्लिम कम्यूनिटी में इस नंबर को शुभ माना जाता है।