home page

दिलों की घंटी बजाने आ रहा Vivo का खूबसूरत Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo ग्लोबल मार्केट में 1 मार्च को Vivo V27 Series को लॉन्च करने वाला है. प्राइसबाबा ने तो Vivo V27e को कुछ तस्वीरों को भी पब्लिश कर दिया है. आइए जानते हैं Vivo V27e की कीमत और फीचर्स.
 
 | 
दिलों की घंटी बजाने आ रहा Vivo का खूबसूरत Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

HR Breaking News (ब्यूरो) : Vivo ग्लोबल मार्केट में 1 मार्च को Vivo V27 Series को लॉन्च करने वाला है. सीरीज में तीन मॉडल्स (Vivo V27e, Vivo V27 और Vivo V27 Pro) को पेश किया जाएगा. Vivo V27e के पूरे फीचर्स सामने आ गए हैं, जिससे पता चलता है कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा. प्राइसबाबा ने तो Vivo V27e को कुछ तस्वीरों को भी पब्लिश कर दिया है. 


Vivo V27e Design


Vivo V27e की तस्वीर जो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि फोन शानदार लैवेंडर पर्पल कलर में नजर आ रहा है. बता दें, यह कलर चेंजिंग पैनल के साथ नहीं आएगा, लेकिन नीले, बैंगनी और सफेद रंग के रंगों को प्रदर्शित करने वाला पंखदार डिजाइन इसे और अधिक अनूठा बनाता है. 

Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट स्त्री करती है ये इशारे, करना चाहती है ये काम


Vivo V27e Specifications


Vivo V27e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है. यह फोन Android 13 OS पर आधारित FunTouch OS 13 पर चलेगा. इसके अलावा स्क्रीन को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटिग्रेटेड किया जाएगा. 

Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट स्त्री करती है ये इशारे, करना चाहती है ये काम


Vivo V27e Camera


Vivo V27e में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है. यह 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी पैक करेगा. फोन Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. V27e में IP54 रेटिंग, एक हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है.