home page

bijli bill bachane ke tareeke : दिन रात चलाएं AC फिर भी इतना कम आएगा बिजली का बिल, बस करलें ये काम

गर्मी का मौसम चल रहा है, भले ही बरसात हो रही है पर फिर भी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिली हैऔर दोपहर और रात को AC चलना पड़ता है | AC चलने से बिजली का बिल भी खूब आता है पर आज जो तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं , अगर आप उनका इस्तेमाल करते है तो आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा | आइये जानते हैं इनके बारे में 
 | 
drgh

HR Breaking News, New Delhi : 46 डिग्री के तापमान में बिना AC के रहना मुश्किल हैं, AC के चलने से बिजली वाला मीटर भी तेज़ी से घूमता है जिससे बिजली का बिल भी काफी लम्बा चौड़ा आता है | अब गर्मी में एसी बंद कर दिया जाए तो पसीना-पसीना हो जाते हैं. ऐसे में एसी को भी बंद नहीं किया जा सकता. आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे बिजली बिल कम हो सकता है और इसके लिए आपको कुछ स्पेशल करने की भी जरूरत नहीं है. 

SBI ने 20 करोड़ ग्राहकों को कर दिया खुश, अब 15 मिनट में मिलेगा लोन

इन्वर्टर एसी में करवा लें कन्वर्ट 
अगर आपके घर में नॉर्मल एसी है तो उसको इन्वर्टर एसी में बदल सकते हैं. इससे आपको कई फायदे होंगे. यह आपका बिजली बिल कम करने में मदद करेगा. कूलिंग भी आपको जबरदस्त मिलेगी. कंपनियां भी दावा करती हैं कि इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करने से 15 से 25 परसेंट तक की बचत हो सकती है. 


Electricity Saver

ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में कई तरह के इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस आते हैं. इसको बिजली मीटर में कनेक्ट किया जा सकता है. कंपनियां दावा करती हैं कि इससे बिजली बिल कम होता है. लेकिन हमने इसको इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए हम यह दावा नहीं करते हैं. अगर आप खरीदने की प्लानिंग में हैं तो अच्छे से रिसर्च कर लें.

SBI ने 20 करोड़ ग्राहकों को कर दिया खुश, अब 15 मिनट में मिलेगा लोन


समय रहते करवाएं सर्विस 

अगर आप एसी की समय पर सर्विसिंग नहीं करा रहे हैं तो यह गलत हैबिट है. एसी को समय-समय पर सर्विस कराते रहें. इससे दो फायदे होंगे. एक तो बिजली बिल में बचत होगी और दूसरी यह कूलिंग जबरदस्त करेगा. 

News Hub