home page

Split AC और Window AC में से कौन सा बेहतर, खरीदने से पहले जान लें कौन देता है ज्यादा ठंडक, बचाता है बिजली

Best Air Conditioner :अप्रैल में अभी से ही गर्मी का पारा हाई हो रहा है और इस बढ़ती गर्मी के चलते अगर आप भी नया एयर कंडिशनर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि  विंडोज एसी और स्पिल्ट एसी (Split AC vs Window AC)में कौन सा एसी आपके लिए बेस्ट रहेगा और किस एसी को खरीदने से आपके बिजली का  बिल बचने के साथ-साथ आपको ज्यादा ठंडक देगा।

 | 
Split AC और Window AC में से कौन सा बेहतर, खरीदने से पहले जान लें कौन देता है ज्यादा ठंडक, बचाता है बिजली

HR Breaking News - (Split AC vs Window AC)। अगर आप भी इस बढ़ती गर्मी के चलते AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं और विंडोज एसी और स्पिल्ट एसी को लेकर कन्फयूज है कि आपको कौन सा एसी लेना चाहिए तो आज हम इस खबर में आपके कन्फयूशन को दूर कर देंगे।

 

 

सबसे पहले तो आप ये जान लें कि इन दोनो एसी की अपनी अलग-अलग खूबियां और खामियां हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दोनों प्रकार की एसी (Best Air Conditioner) के बीच के अंतर के बारे में बताने वाले हैं।

 

जानिए  दोनों एसी की कीमत
 

सबसे पहले तो आप इनकी कीमतों (Air Conditioner price ) के बारे में जान लें। दरअसल आपको बता दें कि दोनों ही प्रकार की एसी में कीमत सबसे अहम भूमिका निभाती है। दरअसल, विंडोज एसी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत काफी कम होती है, जबकि स्पिल्ट एसी की कीमत (split ac price) विंडोज के मुकाबले ज्यादा होती है।

 

अगर आप कम बजट में एसी लेना चाहते हैं तो आपको विंडोज एसी ही लेना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपका बजट ज्यादा है तो घर में कम तोड़फोड़ करना चाहते हैं तो इसके लिए स्पिल्ट एसी पर विचार कर सकते हैं।

दोनों एसी के लिए स्पेस की जरूरत


इनके बीच का दूसरा बड़ा अंतर है स्पेस का। बता दें कि विंडोज एसी (Windows AC space)और स्पिल्ट एसी में दूसरा बड़ा अंतर स्पेस की जरूरत का है। विंडोज एसी लगाने के लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है। जबकि स्पिल्ट एसी (Split AC space)के लिए विंडोज की तुलना में बेहद कम स्पेस की जरूरत होती है।

किस एसी में होती है बिजली की खपत


विंडोज एसी में बिजली की खपत (Power Consumption in Windows AC)लगभग एक समान मात्रा में होती है। इस एसी पर मिलने वाली बिजली की खपत स्टार रेटिंग पर डिपेंड  करती है। बता दें कि 1 स्टार एसी में बिजली खपत (electricity consumption)अधिक होती है, जबकि 5 स्टार एसी में बिजली की खपत कम होती है। इसके साथ ही इनवर्टर एसी में भी बिजली की बचत होती है।

आवाज के बीच का डिफरेंस


इनके बीच का एक डिफरेंस यह भी जान लें कि स्पिल्ट एसी की तुलना में विंडोज एसी ज्यादा आवाज (windows ac sound)करती हैं। दरअसल, आपको बता दें कि  विंडोज एसी में इनर ब्लोअर और कंप्रेसर एक ही यूनिट्स होता है, जबकि स्पिल्ट एसी में ऐसा नहीं होता है, इसलिए विंडोज एसी के मुकाबले वह कम आवाज करती है।

जानिए दोनो एसी की कूलिंग कैपिसिटी


अगर बात करें कूलिंग की तो एसी की कैपिसिटी या फिर कूलिंग कैपिसिटी (Windows AC Cooling Capacity) उसकी टोनेज पर डिपेंड करती है। स्पिल्ट एसी (Split AC Cooling Capacity) को घर में ऊपर की तरफ लगाया जाता है और इसे ज्यादा स्पेस को ठंडा रखने के लिए तैयार किया जाता है, जबकि विंडोज एसी छोटे कमरे में बेहतर कूलिंग देता है।