एंड्रॉइड फोन की कीमत पर पा सकते हैं iPhone, फिर नहीं मिलेगा ये शानदार मौका

HR Breaking News : एप्पल के iPhone की कीमत ज्यादा होने की वजह से अगर आप कभी iPhone नहीं ले पाए हैं तो अब समय इसकी खरीददारी का आ गया है. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे आप महज 40,000 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. यानि एंड्रॉइड फोन (android smartphone) के बजट में आपको iPhone 13 मिल जाएगा. बता दें, iPhone 13 भारत में बिकने वाला सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भी रहा है.
ये है डील -
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 फिलहाल 52,999 रुपये में लिस्टेड है जो 55,000 रुपये से काफी कम है. अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड है, तो आपको 5% की अतरिक्त छूट मिलेगी. इसके अलावा, यदि आप अपने पुराने फोन में ट्रेड इन करते हैं तो आप 15 से 20,000 का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. अगर आपके पास सैमसंग का कोई लेटेस्ट डिवाइस है जिसे आपने अच्छे से रखा हुआ है तो उसपर आप बढ़िया डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलने पर आप iPhone 13 को 40,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
क्या अब iPhone 13 लेना सही है?
iPhone 13 उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जिनका बजट कम है. इस फोन में 12+12MP के दो कैमरा हैं जो कमाल की फोटो और वीडियो कैप्चर करते हैं. फ्रंट में भी 12MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है. स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी भी शानदार है और फुल चार्ज पर ये एक दिन आराम से चल जाता है. iPhone 13 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल है. वैसे इस फोन को कंपनी ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. लेकिन अब ये काफी सस्ता हो चुका है.
फ्लिपकार्ट पर आपको बिग बिलिन डे सेल के तहत एंड्रॉइड स्मार्टफोन (android smartphone) पर गजब का डिस्काउंट देखने को मिलेगा. कंपनी हर दिन एक स्मार्टफोन का स्पेशल प्राइस रिवील करेगी. आप एकदम सस्ते में लेटेस्ट लॉन्च मॉडल खरीद पाएंगे.