home page

Haryana में जल्द बनेंगे 10 औद्योगिक शहर, किसानों से 30 हजार एकड़ जमीन बेचने के प्रस्ताव मिले

Haryana - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि हरियाणा में जल्द ही 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) विकसित की जाएंगी। इसके लिए किसानों से लगभग 30 हजार एकड़ जमीन खरीदने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सरकार की योजना है कि इन टाउनशिप के निर्माण से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और औद्योगिक गतिविधियों (industrial activities) को नई गति मिलेगी... जारी इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Haryana में जल्द बनेंगे 10 औद्योगिक शहर, किसानों से 30 हजार एकड़ जमीन बेचने के प्रस्ताव मिले

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के बजट में आइएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) बनाने की घोषणा की थी। इनमें से नौ टाउनशिप के स्थान फाइनल हो चुके हैं। छह नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप तैयार की जाएंगी, जबकि तीन टाउनशिप का विस्तार (extension) किया जाएगा।

अंबाला, नारायणगढ़, पलवल, जींद, रेवाड़ी और राई में नई औद्योगिक माडल टाउनशिप (New Industrial Model Township) विकसित की जाएगी। सोहना में पूर्व से संचालित आइएमटी का 1500 एकड़ में विस्तार होगा। आइएमटी खरखौदा का करीब 6000 एकड़ में विस्तार किया जाएगा। बावल आइएमटी का करीब 5000 एकड़ जमीन में नया विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) की इस योजना को धरातल पर लागू करने में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, विभाग के चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा और HSIIDC के प्रबंध निदेशक यश गर्ग लगे हुए हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर (Industry and Commerce Minister Rao Narbir), मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और प्रधान सचिव अरुण गुप्ता की देखरेख में पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा को किसानों से जमीन खरीदने के प्रस्तावों पर पूरी कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल जमीन की स्क्रूटनी (Scrutiny of land) का काम जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रस्तावित जमीन आइएमटी के लिए कितनी उपयुक्त है।

जमीन की उपयोगिता के आधार पर उसके रेट तय किए जाएंगे। हरियाणा सरकार (Haryana Government) की योजना है कि अगले तीन माह के भीतर इन औद्योगिक मॉडल टाउनशिप को संचालित किया जाए। इससे न केवल हजारों नए रोजगार पैदा होंगे, बल्कि राज्य में औद्योगिक क्रांति (Industrial revolution) के एक नए युग की शुरुआत भी होगी।

जमीन बेचने वाले किसानों (farmers) को उनके मूल्य के साथ-साथ यह विकल्प भी दिया गया है कि वे बदले में प्लाट ले सकते हैं और बाद में इसे HSIIDC को वापस बेच भी सकते हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और विभाग के चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) के द्वारा उद्योगपतियों और स्टार्टअप्स को राज्य में प्रोत्साहित करने का यह असर सीधे तौर पर औद्योगिक क्रांति का परिणाम है।

हरियाणा औद्योगिक क्रांति (Haryana Industrial Revolution) की एक शानदार यात्रा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में नई कंपनियां आ रही हैं और पहले से संचालित कंपनियां अपने कारोबार का विस्तार कर रही हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में स्थापित उद्योगपतियों, स्टार्टअप्स, इनक्यूबेटर्स (incubators) और आइकान उद्योगपतियों के साथ करीब साढ़े चार घंटे तक विस्तारपूर्ण संवाद किया।

सभी उद्योगपतियों के अनुभव सुने गए। बाजार, नीतियां, पूंजी, जरूरतें, समस्याएं और उनके समाधान सभी पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, विभाग के आयुक्त और HSIIDC के एमडी की मौजूदगी में उद्योगपतियों ने एक-दूसरे के संपर्क और आइडियाज का आदान-प्रदान भी किया।