home page

UP में 1000 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर बसाया जाएगा नया शहर, ऑनलाइन लॉटरी से होगा प्लॉटों का आवंटन

UP New City :लगातार बढ़ रही आबादी की वजह से यूपी में नए नए शहरों का निर्माण हो रहा है। अब यूपी में एक और नया शहर बसाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 1 हजार एकड़ भूमि को अधिग्रहित (Land acquisition) करने का प्लान किया है। इस शहर में प्लॉटों का आवंटन ऑनलाइन लॉटरी के तहत होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP में 1000 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर बसाया जाएगा नया शहर, ऑनलाइन लॉटरी से होगा प्लॉटों का आवंटन

HR Breaking News (Land acquisition in UP)। यूपी में लगातार नए नए शहरों का विस्तारिकरण हो रहा है। अब यूपी में एक और नए शहर का निर्माण होने वाला है। इस नए शहर के बनने की वजह से यूपी में औद्योगीकरण (Industrialization in UP) में भी रफ्तार आएगी।

 

 

इसके अलावा यहां के लोगों को रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाला है। सरकार इस शहर में प्लॉटों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से करने वाली है। 


प्लॉटों की होगी ई बिक्री


यूपी के झांसी में जल्द ही एक नया शहर बसने की तैयारी की जा रही है। झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे नए शहर (New City In UP) में बसने का सपना देखा जा रहा है। जेडीए इसी माह से जमीन आवंटन की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

यह शहर शुरू में 1000 एकड़ में बसाया जाने वाला है। हालांकि प्रथम चरण में 100 एकड़ का विकास करते हुए विभिन्न साइज के हजार से अधिक प्लॉट ई-लॉटरी (E-Lottery of Plot) के माध्यम से दिए जाने वाले हैं।


शहर में मिलेंगी ये सुविधाएं


झांसी के इस नए शहर (New City in UP) में शिक्षा, चिकित्सा, बाजार के साथ तमाम सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलने वाली है। करारी व रुंद करारी में झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा नया आधुनिक शहर बसाया जाने वाला है।

यह शहर 1000 एकड़ पर बसाया जाने वाला है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition in UP) की प्रक्रिया चलाई जा रही है। जेडीए द्वारा लॉटरी के माध्यम से प्लॉट आवंटन किया जाने वाला है।


650 एकड़ भूमि की हो चुकी हैं खरीदी


झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के मुताबिक अब तक 650 एकड़ जमीन की खरीदी की जा चुकी है। हालांकि बाकी जमीन के लिए काश्तकारों से वार्ता चल रही है, हालांकि जेडीए ने जमीन खरीदी (Land Buying Tips) की प्रक्रिया के साथ नए शहर की परिकल्पना को जमीन पर उतारने की तैयारी को भी शुरू कर दिया है। इसके लिए 100 एकड़ का हिस्सा विकसित किया जा रहा है।


ऐसे होगा भूखंड का आवंटन


इस जमीन पर 500 से 2500 वर्ग फीट के 2 हजार से अधिक प्लॉट काटे जाने वाले हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration of Plots) की प्रक्रिया इसी माह के आखिर या जून माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होने वाली है। भूखंड का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाने वाला है।