UP में नए एक्सप्रेसवे पर आएंगे 164 गांव, मांगे गए हैं नक्शे, जमीन अधिग्रहण जल्द होगा शुरू
New Expressway in UP :उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है। अब एक और नए एक्सप्रेस वे (expressway) पर उत्तर प्रदेश के 164 गांव आएंगे। विभाग की ओर से इन गांवों के नक्शे मांगे गए हैं। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन गांवों को काफी लाभ होगा।
HR Breaking News (New expressway UP) उत्तर प्रदेश में प्रदेश के विकास की कड़ी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार की मदद से एक और एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है।
इस एक्सप्रेसवे (expressway in UP) पर उत्तर प्रदेश के 164 गांव आएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दो जिलों के 164 गांव को लेकर नया एलाइनमेंट तैयार किया गया है।
गांव के नाम हुए तय
उत्तर प्रदेश में यह हाईवे (New Highway in UP) दो जिले के किन-किन गांवों से होकर गुजरेगा उन गांव के नाम तय हो चुके हैं। इसकी प्रक्रिया लगातार जारी है। एलाइनमेंट को लेकर 2022 में सर्वे किया गया था। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से राजस्व का नक्शा मांगा गया है।
इन जिलों से होकर गुजरेगा हाईवे
उत्तर प्रदेश का यह हाईवे गोरखपुर-कुशीनगर (Gorakhpur-Kushinagar Highway) से होकर गुजरेगा। 86.600 किलोमीटर इस एक्सप्रेसवे की लंबाई होगी। गोरखपुर मंडल गांवों से होते हुए एक्सप्रेसवे गुजरेगा।
इसमें प्रक्रिया पहले ही बिहार में पूरी हो चुकी है। एक्सप्रेसवे (New Expressways) की लंबाई 525.590 किमी है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से शुरू करने का एलाइनमेंट 2022 में सर्वे हो चुका है।
सर्वे के बाद कम हो गई दूरी
इस एक्सप्रेसवे को पहले गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर से पहुंचाना था। एक्सप्रेसवे को बनाने की पहले योजना (New Expressway project) अगस्त 2024 तक की थी। गोरखपुर मंडल में 112 किमी लंबाई इसमें तय की गई थी, परंतु, निर्माणाधीन जगदीशपुर जंगल कौड़िया फोरलेन से एक्सप्रेसवे शुरू करने का सर्वे एलाइनमेंट कमेटी ने कराया।
इसमें 26.600 किलोमीटर की दूरी सर्वे के बाद कम हो गई है। अब यह निर्माण गोरखपुर-कुशीनगर होते हुए किया जाएगा। एनएचएआई की ओर से जिला प्रशासन से राजस्व नक्शा मांगा गया है। जमीन अधिग्रहण जल्द शुरू किया जाएगा।
यहां से शुरू होगा एक्सप्रेसवे
एक्सप्रेसवे को 8 किमी गोरखपुर (gorakhpur siliguri expressway) में तहसील सदर क्षेत्र से गुजारा जाएगा। इसके बाद एक्सप्रेसवे, कुशीनगर-लखनऊ हाईवे से निर्माणाधीन जगदीशपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन पर शुरू होगा।
हाईवे की 4 किलोमीटर की दूरी से सरंडा गांव से नया एक्सप्रेसवे शुरू किया जाएगा। एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला गोरखपुर में 23 राजस्व गांवों और कुशीनगर के हाटा, कसया एवं तमकुहीराज तहसील के 141 गांवों से लिया है।
इन गांवों को किया गया शामिल
एक्सप्रेसवे के निर्माण (UP expressways) के लिए 164 गांवों का राजस्व नक्शा मांगा गया है। सदर तहसील के सोनवे गोनरहा, अगया तप्पा पतरा, उसका, रमवापुर, नैयापार खुर्द, मटिहनिया जनुबी, भापुरवा, गौरा, राउतपुर, महुअवा खुर्द, कर्महा तप्पा पतरा, महराजी तप्पा पतरा, बसंतपुर तप्पा केवटली, बसंतपुर मुतंजा, बसंतपुर एहतेमाली, बसंतपुर खास, लुहसी, हेमछापर और सरंडा गांवों समेत कुशीनगर के हाटा, कसया और तमकुहीराज तहसील के कुल 164 गांव राजस्व का नक्शा देंगे।
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट तय हो गया है। एक्सप्रेस वे अब गोरखपुर-कुशीनगर जिले से होते हुए बनेगा। -ललित प्रताप पाल, पीडी, NHAI
