Delhi Metro के बनेंगे 18 नए कॉरिडोर, एनसीआर, यूपी, हरियाणा को भी होगा लाभ
Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो द्वारा लगातार मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर 18 और मेट्रो कॉरिडॉर का निर्माण हो रहा है। इन मेट्रो कॉरिडॉर (New Metro Corridoor) का निर्माण होने की वजह से आम जनता को काफी लाभ हो रहा है। इन मेट्रो कॉरिडोर के बनने की वजह से एनसीआर, यूपी, हरियाणा को भी लाभ होने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Delhi Metro)। दिल्ली मेट्रो यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। अब दिल्ली मेट्रो ने राजधानी और एनसीआर के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 18 नए कॉरिडोर बनाने की तैयारी की है। इन नए मेट्रो कॉरिडोर (New Delhi Metro) के बनने की वजह से रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इन नए मेट्रो कॉरिडोर के बारे में पूरी जानकारी।
दो चरणों में बनेंगे 15 रूट
दिल्ली मेट्रो विस्तार के फेज पाचं के तहत 18 रूट को दो चरणों में मेट्रो फेज पांच ए में तीन कॉरिडोर की डीपीआर को तैयार किया जा चुका है। तैयार है। इन 18 रूट को दो चरणों बाकी 15 रूट फेज (Metro Corridor Phase) पांच बी के तहत बनाया जाने वाला है। केंद्र सरकार के मोबिलिटी प्लान के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता की मदद से दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो विस्तार के इस प्रोजेक्ट को तय करते हुए इन रूट को प्रस्तावित किया है।
एक्सपर्ट्स ने दी जानकारी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो आने वाले समय में भी मेट्रो के विस्तार को करने की प्लानिंग कर रही है। दिल्ली मेट्रो की इस प्लेनिंग की मदद से लोगों के घरों तक रेलवे स्टेशन (Railway station) पहुंचाएं जाने वाले हैं। यानी ज्यादातर घरों से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर ही मेट्रो लाइन को बिछाया जाएगा। इस योजना के लिए लगभग 404 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो कॉरिडोर को बिछाने का फैसला लिया है। इसे केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (Union Ministry of Urban Development) को प्रस्तुत किया जा रहा है।
मेट्रो कॉरिडोर का होगा निर्माण
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने जिन 18 प्रस्तावित कॉरिडोर बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसकी वजह से एनसीआर में आने वाले पांच शहरों गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद (Metro in Faridabad) और बहादुरगढ़ को भी जोड़ा जाएागा। गाजियाबाद को जोड़ने वाले सबसे ज्यादा पांच कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है।
इसमें वैशाली से मोहन नगर, नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से साहिबाबाद, मयूर विहार फेज तीन से लोनी बॉर्डर, नया बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) और गोकुलपुरी से अर्थला (गाजियाबाद) रूट को शामिल किया गया है। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-21 से उद्योग विहार गुरुग्राम, तुगलकाबाग से नोएडा सेक्टर-142, राजा नाहर सिंह से पलवल, बहादुरगढ़ से असुधा समेत अन्य कॉरिडोर (Metro Corridoor) का निर्माण होने वाला है।
फेज में च रहा है मेट्रो कॉरिडोर का काम
दिल्ली मेट्रो के तीन चरणों का काम पूरा किया जा चुका है। फिलहाल दिल्ली एनसीआर में 395 किलोमीटर लंबे नेटवर्क के 12 कॉरिडोर हैं , इन पर कुल 289 मेट्रो स्टेशन (New Metro Station in UP) का निर्माण होने वाला है। वर्तमान में फेज चार के छह में से तीन कॉरिडोर तुगलकाबाद से एयरोसिटी, इंद्रप्रस्थ से आर के आश्रम और मौजपुर से मजलिस पार्क पर कार्य चल रहा है। यह तीनों कॉरिडोर 65.15 किलोमीटर लंबे हैं।
कॉरिडोर का डीपीआर तैयार
इंद्रप्रस्थ से आर के आश्रम तक 9.5 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा, इसपर 8 अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे। एयरोसिटी से टर्मिनल तक 2.3 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा और यहां पर 1 स्टेशन बनाया जाएगा। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 4 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा इसपर तीन 3 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे।
