UP News : उत्तर प्रदेश के इन जिलों के बीच बनेंगे 2 नए 6 लेन एक्सप्रेसवे, 22 से 24 महीने में पूरा होगा काम
UP New expressway : उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क रूट को मजबूत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। लगातार नई-नई सड़क बनाई जा रही है। एक्सप्रेसवे (expressway in UP) के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे निकलता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे पर नई-नई सुविधा भी दी जा रही हैं। अब दो नए एक्सप्रेसवे और उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे हैं।
HR Breaking News (UP me new expessways) उत्तर प्रदेश के सड़क नेटवर्क को लगातार मजबूती दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में लगातार वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग भी तेजी से बढ़ रहा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का नया नेटवर्क डेवलप करने के साथ साथ इन एक्सप्रेसवे पर तमाम सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उत्तर प्रदेश में बनने वाले दो नए एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा देने का फैसला लिया है।
दो महीने में शुरु हो जाएगा काम
उत्तर प्रदेश में ग्वालियर और अलीगढ़ के बीच एक्सप्रेसवे (New Expressways) का निर्माण किया जा रहा है। यह अगले दो महीनों में शुरू होने वाला है। इन एक्सप्रेसवे का काम 22 से 24 महीने में पूरा हो जाएगा। इसपर चार्जिंग स्टेशनों के साथ फूड प्लाजा और पेट्रोल व सीएनजी पंप लगाए जाएंगे। इनपर कार्य शुरू कर दिया गया है।
चार्जिंग की मिलेगी खास सुविधा
एक्सप्रेसवेज के साइड में बनने वाले चार्जिंग स्टेशनों पर खास सुविधाएं मिलेंगी। ग्वालियर एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 2-2 चार्जिंग प्वाइंट होंगे। इनमें एक पर एक साथ दो गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। एक गाड़ी की बैटरी मात्र 15 से 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी।
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (New expressway in UP) के साइड में भी दो-दो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें टॉयलेट की सुविधा भी होगी। दोनों एक्सप्रेसवे छह लेन बनाए जाएंगे। इसका काम एनएचएआई के ग्वालियर और आगरा खंड की ओर से कराया जाएगा।
ग्वालियर-आगरा को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे
ग्वालियर से रोहता होते हुए आगरा तक एक एक्सप्रेसवे (UP me expressway) बनेगा। इसका निर्माण 4200 करोड़ रुपये में किया जाएगा। खास बात होगी कि चंबल नदी पर एक हैंगिंग ब्रिज भी बनाया जाएगा।
इसकी अनुमति पहले ही मिल गई है। ग्वालियर खंड की ओर से काम अक्तूबर में शुरू होगा। यह काम 24 महीने में पूरा हो जाएगा।
सफर हो जाएगा छोटा
एक्सप्रेसवे (expressway in UP) बनने से आगरा से ग्वालियर की दूरी घटकर 88 किमी रह जाएगी। इसपर सफर मात्र डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। पहले यहां पर दो से ढाई घंटे का समय लगता था।
इस एक्सप्रेसवे को आगरा के इनर रिंग रोड के तीसरे फेज से जोड़ा जाएगा। इससे यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-19 तक आसान तरीके से पहुंचा जा सकेगा।
यहां भी बनेगा एक्सप्रेस वे
दूसरा एक्सप्रेसवे (expressway) खंदौली से अलीगढ़ तक होगा। इसकी 64 किमी की लंबाई होगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 3400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इससे हाथरस और अलीगढ़ पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। अक्तूबर में शुरू होकर यह 24 महीने में पूर्ण हो जाएगा।
