UP में बनेंगे 2 नए 6 लेन एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी मिलेंगी खास सुविधाएं
UP News - बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।जिसके चलते यूपी में दो नए 6 लेन एक्सप्रेसवे बनाएं जाएंगे... कहा जा रहा है कि यहां लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी खास सुविधाएं मिलेंगी. इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। लखनऊ एक्सप्रेस-वे (lucknow expressway) की तरह, ग्वालियर और अलीगढ़ एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इन दोनों एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अगले दो महीनों में शुरू होगा और इसे पूरा होने में लगभग 22 से 24 महीने लगेंगे।
नए एक्सप्रेस-वे पर चार्जिंग स्टेशनों (charging stations) के साथ ही दोनों किनारों पर फूड प्लाजा, और पेट्रोल व सीएनजी पंप भी बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, किन जगहों पर ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी उसका काम पहले ही शुरू हो चुका है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ रही है। बाज़ार में हर हफ़्ते नए मॉडल आने से भविष्य में ऐसे वाहनों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
EV चार्जिंग के साथ मिलेंगी अन्य सुविधाएं-
ग्वालियर एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो-दो चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। एक पॉइंट पर एक समय में दो गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। ये फास्ट चार्जर (fast charger) होंगे जिससे चार्ज होने में लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इसी तरह, अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो-दो चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण होगा। यहां पुरुष और महिला शौचालय बनाया जाएगा। साथ ही फूड प्लाजा (food plaza) में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का भोजन उपलब्ध होगा। ये दोनों एक्सप्रेसवे छह लेन के होंगे और इनका निर्माण NHAI के ग्वालियर और आगरा खंड द्वारा कराया जाएगा।
ग्वालियर को आगरा से जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे-
ग्वालियर से आगरा (Gwalior to Agra) के रोहता तक बनने वाले 88 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण 4200 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस परियोजना का मुख्य आकर्षण चंबल नदी (chambal river) पर बनने वाला एक हैंगिंग ब्रिज है, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है।
ग्वालियर खंड में अक्टूबर से शुरू होने वाला यह काम 24 महीने में पूरा होगा। इस एक्सप्रेसवे से आगरा से ग्वालियर की यात्रा का समय दो से ढाई घंटे से घटकर मात्र डेढ़ घंटा रह जाएगा। यह एक्सप्रेसवे आगरा के इनर रिंग रोड के तीसरे फेज से जुड़कर यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे (lucknow expressway) और नेशनल हाईवे-19 तक पहुंच आसान बनाएगा।
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे की जानकारी-
उत्तर प्रदेश में खंदौली से अलीगढ़ तक एक 64 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। 3400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जिससे हाथरस और अलीगढ़ की यात्रा आसान हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अक्टूबर में शुरू होकर 24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
