home page

UP में 2496 फ्लैट्स किए जाएंगे आवंटित, दो दिन लगेगी लॉटरी

UP News - अगर आप यूपी में आवास की तलाश कर रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल आपको बता दें कि एक नगर आवासीय योजना के तहत 2,496 फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया दो दिनों तक चलेगी और इसे आवेदकों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाएगा... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
UP में 2496 फ्लैट्स किए जाएंगे आवंटित, दो दिन लगेगी लॉटरी

HR Breaking News, Digital Desk- (UP) यूपी की राजधानी लखनऊ में देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना के तहत भवनों की लॉटरी 8 और 9 जनवरी 2026 को निकाली जाएगी। लॉटरी ड्रा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आवेदकों की मौजूदगी में होगा, जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल (live broadcast youtube channel) पर भी किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की इस योजना में कुल 2496 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा।

राजधानी की अटल नगर आवासीय योजना के तहत 12 से 19 मंजिल तक के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। इनमें 1,832 फ्लैट 1BHK और 664 फ्लैट 2BHK श्रेणी के हैं। फ्लैट्स का क्षेत्रफल 30 वर्गमीटर से 54.95 वर्गमीटर तक है और इनकी शुरुआती कीमत 9.82 लाख रुपये तय की गई है।

आवासीय परिसर में लिफ्ट (Lift in residential complex), स्वच्छ पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीन एरिया (green area) और बच्चों के खेलने के लिए पार्क जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

अटल नगर आवासीय योजना (Atal Nagar Housing Scheme) के लिए 4 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चली थी, जिसमें कुल 5,781 आवेदकों ने आवेदन किया। अधिकारियों के मुताबिक, आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण फ्लैटों का आवंटन (allotment of flats) नियमानुसार लॉटरी के जरिए किया जाएगा।

प्राधिकरण का कहना है कि इस योजना का मकसद मध्यम और निम्न आय वर्ग (Middle and lower income groups) के लोगों को किफायती दरों पर बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है।