home page

Noida में इस जगह बिकी 250 करोड़ रुपये में 3 एकड़ जमीन

Noida - दिल्ली से सटे नोएडा में जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में नोएडा में इस जगह 250 करोड़ रुपये में 3 एकड़ जमीन बिकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि कंपनी इस जमीन पर 350 करोड़ रुपये के निवेश के स्टूडियो अपार्टमेंट्स बनाएगी। 

 | 
Noida में इस जगह बिकी 250 करोड़ रुपये में 3 एकड़ जमीन

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली से सटे नोएडा में जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटीज अब नीलामी के जरिए प्लॉट्स बेच रही हैं। नोएडा के सेक्टर 72 में तीन एकड़ जमीन 250 करोड़ रुपये में बिकी है। कंपनी इस जमीन पर 350 करोड़ रुपये के निवेश के स्टूडियो अपार्टमेंट्स बनाएगी। इससे उसे 1200 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है। देश की जानी मानी रियल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया (M3M India) ने नोएडा के सेक्टर 72 में तीन एकड़ जमीन 250 करोड़ रुपये में खरीदी है। कंपनी की वहां स्टूडियो अपार्टमेंट्स और रिटेल समेत एक कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाने की योजना है। कंपनी ने नीलामी के जरिए यह जमीन खरीदी है। इसमें जमीन की कीमत 180 करोड़ रुपये है।

रजिस्ट्री और लीज फीस के साथ इसकी कुल कीमत 250 करोड़ रुपये होगी। नोएडा देश में तेजी से आईटी हब के रूप में उभर रहा है। साथ ही ग्रेटर नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) और फिल्म सिटी भी बनाई जा रही है। यही वजह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी नीलामी के जरिए प्लॉट्स की नीलामी कर रही हैं।

एम3एम इंडिया के दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स हैं। कंपनी सेक्टर 73 में खरीदी गई तीन एकड़ जमीन में 900,000 वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र विकसित करेगी। इसके लिए कंपनी 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें 550,000 वर्ग फुट रिटेल के लिए और 350,000 वर्ग फुट स्टूडियो अपार्टमेंट के लिए होगा। प्रत्येक स्टूडियो अपार्टमेंट 700 से 800 फुट का होगा। कंपनी इस प्रोजेक्ट से करीब 1200 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद कर रही है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट अगले दो साल में पूरा हो जाएगा।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक-

कंपनी का कहना है कि यह जमीन जेवर हवाई अड्डे के करीब है। इसके आसपास टीसीएस, एचसीएल टेक, डीएस ग्रुप, एडोब, विप्रो, पैनासोनिक जैसी कंपनियां और मेदांता हॉस्पिटल है। आने वाले दिनों में आइकिया भी यहां स्टोर खोलने की तैयारी में है। इसके आसपास स्कूल, मॉल, एजुकेशन इंस्टीट्यूट और मेट्रो की सुविधा है। कंपनी ने हाल में नोएडा सेक्टर 94 में 1200 करोड़ रुपये में 13 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसमें 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी ने हाल में यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 7500 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था।