Gurugram में बनाए जाएंगे 3 पुल, यह होगा रूट, जाम से मिलेगी राहत
HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram) मिलेनियम सिटी की तीन प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड (फ्लाईओवर) बनाने की योजना है, जिस पर करीब 1,390 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कराने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से एक सलाहकार कंपनी नियुक्त की जाएगी।
इस योजना को लेकर 15 जनवरी तक टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। जीएमडीए ने राजीव चौक से ओल्ड रेलवे रोड (Rajiv Chowk to Old Railway Road) होते हुए चिंतपूर्णी मंदिर के पास से सेक्टर-5 और 6 की मुख्य सड़क, साथ ही शीतला माता रोड होते हुए अतुल कटारिया चौक तक करीब 7.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की है।
चार लेन के इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 750 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसे अतुल कटारिया चौक से गांव डूंडाहेड़ा (Delhi-Gurugram border) तक बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग पांच किलोमीटर है और इसके निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत आएगी। इसके अलावा, जीएमडीए की योजना के मुताबिक महाराणा प्रताप चौक से इफको चौक तक भी एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
करीब 1.4 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 140 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। दावा किया जा रहा है कि इन तीनों मुख्य सड़कों पर फ्लाईओवर बनने के बाद ओल्ड गुरुग्राम (old gurugram) के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। जीएमडीए (GMDA) का पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त सीईओ पीसी मीणा ने ओल्ड गुरुग्राम की मुख्य सड़कों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए यह योजना तैयार की है।
एमजी रोड पर मिलेगी राहत-
महाराणा प्रताप चौक से इफको चौक (Maharana Pratap Chowk to IFFCO Chowk) तक एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद एमजी रोड पर यातायात काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान में महाराणा प्रताप चौक पर चार लेन का फ्लाईओवर मौजूद है, लेकिन गांव सुखराली के पास एमजी रोड (MG Road) पर दोनों तरफ करीब 15-20 फीट तक दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नई एलिवेटेड रोड (New elevated road) के बनने से लोग ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सकेंगे।
कहां पर लगता है जाम-
सुबह और शाम के समय राजीव चौक से रेलवे स्टेशन की ओर भारी ट्रैफिक जाम (Traffic jam) लगता है, जिससे इस सड़क को पार करने में लंबा समय लग जाता है। सदर बाजार भी इसी मुख्य सड़क पर होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। एलिवेटेड फ्लाईओवर बन जाने के बाद वाहन लंबी दूरी तय करते हुए सीधे ऊपर से निकल जाएंगे, जिससे आसपास की कॉलोनियों (colonies) को भी राहत मिलेगी।
जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा ने बताया कि तीन प्रमुख सड़कों पर एलिवेटेड फ्लाईओवर (elevated flyover) बनाने की योजना है। जनवरी में इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद वाहन चालकों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
