home page

Gurugram में 332 KM लंबी सड़कों को किया जाएगा पूरा, मेट्रो रूट के लिए पड़ रही आवश्यकता

Gurugram - गुरुग्राम में मेट्रो रूट के निर्माण के लिए कुल 332 किमी लंबी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ( GMRL) ने सर्वे रिपोर्ट जीएमडीए, नगर निगम और अन्य विभागों के साथ साझा कर दी है। अब संबंधित विभाग सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कार्रवाई करेंगे...इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Gurugram में 332 KM लंबी सड़कों को किया जाएगा पूरा, मेट्रो रूट के लिए पड़ रही आवश्यकता

HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram) ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के साथ ही इस रूट पर पड़ने वाली 332 किमी लंबी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत होगी। यह सुझाव हैबिटेट टेक्टोनिक्स आर्किटेक्चर एंड अर्बनिज्म प्राइवेट लिमिटेड ने सर्वे के बाद गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) और हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) को जारी किया है।

इसमें सबसे अधिक सड़क गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) के क्षेत्र में आती है। जीएमआरएल ने इस सर्वे रिपोर्ट को जीएमडीए, एचएसआईआईडीसी, गुरुग्राम नगर निगम, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी बीएंडआर (PWD B&R) के अधिकारियों के साथ साझा कर दिया है। अब इन विभागों की ओर से सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) की 182.27 किमी, जीएमडीए की 80.19 किमी,एचएसआईआईडीसी की 17.07 किमी, एनएचएआई की 23.34 किमी और पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की 11.57 किमी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके अलावा, मेट्रो स्टेशन (metro station) को बांध या इको ट्रेल से जोड़ने के लिए 16.69 किमी लंबी नई सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा।

बिल्डर क्षेत्र में 3.40 किमी लंबी सड़कों को चौड़ा करने की आवश्यकता है। वहीं, जीएमडीए की सड़कों में 47% सड़कें 45-60 मीटर चौड़ी हैं, जबकि 43% सड़कें 24-30 मीटर चौड़ी हैं, जिनकी चौड़ाई बढ़ाने की सबसे ज्यादा जरूरत है।

जगह चयनित-

जीएमआरएल की तरफ से नियुक्त सिस्टा कंपनी ने 13 मेट्रो स्टेशनों के लिए जगह चयन कर लिया है। ये स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो से लेकर सेक्टर-9 तक स्थित हैं। जीएमआरएल ने इस योजना की कॉपी जीएमडीए अधिकारियों के साथ साझा की है और इन स्थानों पर मौजूद पानी, सीवर (sewer) और बरसाती जल लाइनों की जानकारी मांगी गई है।

जानें मेट्रो रूट-

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurugram Metro) के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) स्थित साइबर सिटी तक 27 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होना है। 5452 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत 28.5 किमी लंबा मेट्रो रूट तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने मई से मेट्रो निर्माण कार्य (metro construction work) शुरू करने का निर्देश जीएमआरएल को दिया है।