Hisar में 500 बेड का covid अस्पताल खोला जाना स्वागत योग्य : कै. भूपेन्द्र
HR Breaking News
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने डीआरडीओ द्वारा Hisar में 500 बेड का कोविड अस्पताल खोले जाने का स्वागत किया है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का आभार जताया है। एक बयान में भाजपा जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि डीआरडीओ की ओर से Hisar व पानीपत में 500-500 बेड के दो अस्पताल खोले जाने का निर्णय लिया है और इस योजना पर काम शुरू हो चुका है।
जिला अध्यक्ष ने हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज द्वारा किए गए ट्विट का हवाला देते हुए बताया कि डीआरडीओ द्वारा खोले जाने वाले इन अस्पतालों में चिकित्सक व अन्य स्टाफ आर्मी की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। हरियाणा में इस तरह का कोविड अस्पताल खोला जाना स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ के विशेष प्रयासों से केन्द्र सरकार एवं डीआरडीओ ने जो अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है, सराहनीय है और इससे जनता को बहुत फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें…..HARYANA में Lockkdown लगने को लेकर CM Manohar Lal ने जनता को दिलाया भरोसा – बोले – निश्चित होकर रहे सरकार आपके साथ खड़ी है
कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि बढ़ती कोरोना महामारी के चलते Hisar जिले में इस तरह के बड़े कोविड अस्पताल की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे डीआरडीओ ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकार भी अच्छी तरह से निभा रही है। इसी के चलते पार्टी ने Hisar जिले के लिए दो हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं।
इनमें कोरोना महामारी की जानकारी के लिए 74048-62684 व जरूरतमंदों की मदद के लिए 93066-62684 नंबर पर पार्टी कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि Hisar में ये हेल्पलाईन सेवाएं शुरू हो चुकी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कोरोना के संबंध में केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों की पालना करें व वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीमारी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नियमों की पालना करके व वैक्सीन लगवाकर ही हम इस बीमारी को हरा सकते हैं।