home page

500 के नोट ने बढ़ाई RBI की टेंशन , गवर्नर ने कह दी ये बात

RBI ने पिछले साल 2000 के नोट को बंद कर दिया था, इसके बाद से लोग इन्हे एक्सचेंज करवाने के लिए बैंक की लाइन में लगे थे और इन नोटों के बंद हो जाने के बाद अब 500 रूपए का नोट ही देश में सबसे बड़ी करेंसी बन गया है और अब इस 500 rupee के नोट ने RBI की टेंशन बढ़ा दी है और इसी के चलते RBI governor ने ये बात कह दी है। आइये जानते है क्या है ये मामला 

 | 
rbi governor

HR Breaking News, New Delhi : पिछले साल 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों (Rs 2000 Note) को बंद करने का फैसला किया था . अब RBI की सालाना रिपोर्ट में 500 रुपये के नोटों को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. दो हजार के नोटों के बाद अब केंद्रीय बैंक के सामने 500 रुपये के नोटों से जुड़ी ये मुश्किल सामने आ गई है.

Gratuity : 35 हज़ार की सैलरी वालों को ग्रेच्युटी में मिलेंगे पूरे 1,41,346 रुपए, जानिए कैलकुलेशन


2000 रुपये के गुलाबी नोट बंद होने के बाद अब देश में सबसे बड़ा ये करेंसी नोट रिजर्व बैंक के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2022-23 में 500 रुपये के करीब 91 हजार 110 नकली नोट पकड़े गए थे, जो 2021-22 के मुकाबले 14.6 फीसदी ज्यादा है. 2020-21 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट पकड़े गए थे. जबकि 2021-22 में 76 हजार 669 के नकली नोट पकड़े गए थे. 


20 रुपये के नकली नोटों की घुसपैठ बढ़ी
इस साल 500 रुपये के अलावा 20 रुपये के नकली नोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2022-23 में 20 रुपये के नकली नोटों में 8.4 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 11.6 फीसदी, 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.7 फीसदी की कमी आई है. नकली नोट के अलावा आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में नोटों पर होने वाली छपाई की भी पूरी जानकारी दी है. आरबीआई ने 2022-23 में कुल 4 हजार 682.80 करोड़ रुपये नोट छापने के लिए खर्च किए थे. 2021-22 में छपाई का खर्च 4 हजार 984.80 करोड़ रुपये था

Gratuity : 35 हज़ार की सैलरी वालों को ग्रेच्युटी में मिलेंगे पूरे 1,41,346 रुपए, जानिए कैलकुलेशन

10 और 500 के नोटों की सर्कुलेशन में बड़ी हिस्सेदारी
अगर सर्कुलेशन की बात करें, तो सबसे ज्यादा सर्कुलेशन में 10 रुपये और 500 रुपये के नोट मौजूद हैं. 31 मार्च, 2023 तक वॉल्यूम के हिसाब से देश के कुल करेंसी सर्कुलेशन का 37.9 फीसदी 500 के नोट है. इसके बाद 10 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 19.2 फीसदी है. ऐसे में 500 रुपए के नकली नोटों को सिस्टम से साफ करना RBI की बड़ी जिम्मेदारी है.

500 रुपए के नकली नोटों को लेकर RBI गवर्नर नई बताया है की अब भी लोगों को इन नोटों को लेकर आम आदमी को भी सतर्क रहने की जरूरत है , और कभी ऐसे नोट मिले या कहीं दिखे तो उनकी शिकायत जरूर करें