New Railway Line in UP : यूपी में बिछाई जाएगी 5 हजार किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, 157 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक
HR Breaking News (New Railway Line in UP) उत्तर प्रदेश हर दिशा में प्रगति पर चल रहा है। लगातार नए-नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ कई शहर बसाने का प्रस्ताव है, दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के रेलवे नेटवर्क को और भी मजबूत किया जा रहा है। रेलवे की ओर से कई नए प्रोजेक्ट सामने आए हैं।
अमृत भारत योजना के तहत किया जाएगा विकास
उत्तर प्रदेश में 20000 करोड़ रुपए रेलवे के विकास के लिए आवंटित किए गए हैं। यह आम बजट में आवंटित हुए हैं। रेल मंत्रालय (New Railway Line) उत्तर प्रदेश में 5000 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाएगा, साथ में अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों को हाईटेक भी किया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में जहां 2009 से 2014 तक 11009 करोड रुपए प्रति साल आवंटित किए जाते थे, वहीं मोदी सरकार में यह बजट 18 गुना हो चुका है। हर साल 20000 करोड रुपए अब उत्तर प्रदेश के लिए दिए जाते हैं। 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश का बजट 19858 करोड़ रुपए है।
चल रही हैं 70 परियोजनाएं
उत्तर प्रदेश में 5000 किलोमीटर से लंबी नई लाइन बिछाने के लिए 70 से ज्यादा परियोजनाएं जारी हैं। उत्तर प्रदेश (UP News) के हर स्टेशन को सुविधाओं से लैस किया जाएगा, साथ में नई लाइन बिछाई जाएगी और वॉटर वेंडिंग, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे।
बेल्जियम से भी लंबा हो गया रेलवे नेटवर्क
उत्तर प्रदेश (UP News update) का एक बहुत बड़ा रेलवे नेटवर्क है। उत्तर प्रदेश में 10 साल में 5200 किलोमीटर के नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं। यह बेल्जियम के रेलवे ट्रैक की लंबाई से भी बहुत ज्यादा बड़े हैं।
रेल मंत्री की ओर से बताया गया कि उत्तर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और डीआरएम की उपस्थिति में बजट या प्रावधानों पर जानकारी दी गई है। रेल मंत्री (railway minister) ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 104000 करोड़ रुपए निवेश किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में रेलवे की दोहरी, तिहरी लाइन बिछाई जाएगी। अमृत भारत स्टेशन बनाए जाएंगे, जिस पर कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना (New Railway Line in UP) में से अड़चनों को दूर किया है। उत्तर प्रदेश में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में हाईटेक बनाया जाएगा।
वंदे भारत ट्रेनों का हो रहा संचालन
उत्तर प्रदेश में 14 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) का संचालन किया जा रहा है। यह 20 जिलों से होकर गुजर रही है। दरभंगा आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Railway terminal) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रदेश के 10 जिलों के 10 स्टेशनों पर ठहराव होता है।
रेल मंत्री की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में 4800 किलोमीटर रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली को लागू कर दिया जा रहा है। आने वाले 6 साल में पूरे ट्रैक पर कवच प्रणाली लागू कर दी जाएगी।
टिकट पर दी जा रही छूट
रेल मंत्री ने सीनियर सिटीजन को टिकट (senior citizen ticket) पर दी जाने वाली छूट के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न खर्चों को देखें तो पहले से ही सरकार किराए में छूट दे रहा है।
यात्रियों से किराए के रूप में 100 में से केवल 48 रुपए ही लिए जा रहे हैं। कई प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है। कुल मिलाकर एक टिकट 55 फ़ीसदी रेट पर ही मिल रही है।
उतरेठिया को बनाया जाएगा सबसे बड़ा स्टेशन
उत्तर प्रदेश में अवध विहार योजना व वृंदावन कॉलोनी के बीच उतरेठिया रेलवे स्टेशन (largest railway station) को सबसे बड़ा बनाया जाएगा। इस पर अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ में वाटर वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी। टिकट भी ऑटोमेटिक मशीन से काटेंगे।
इसमें चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का दबाव कम होगा। इस रूट पर रेल चलने सेसुविधाएं बेहतर हो जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 170 ट्रेनों (New Railway Line in UP) का आवागमन होता है। इन ट्रेनों से लाख से भी ज्यादा व्यक्ति सफर करते हैं।
आसपास स्टेशन बनने से चारबाग पर यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा। अगले 5 साल में सभी आईसीएफ कोचों के स्थान पर एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। पहले वंदेभारत स्लीपर ट्रेन परीक्षण किया जा रहा है। 50 वेंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से युक्त और 100 अमृत भारत ट्रेन और 200 वंदे बाद ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है।
