home page

UP के 6 जिलों को Delhi NCR की तरह किया जाएगा डेवलप, योगी सरकार का बड़ा प्लान

UP News : योगी सरकार ने हाल ही में एक बड़े प्लान का एगजिक्यूट करने की तैयारी कर दी है। अब यूपी के 6 जिलों को दिल्ली एनसीआर की तरह डेवलप किया जाने वाला है। इसकी वजह से यूपी (UP devlopment) के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा यहां पर रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। 

 | 
UP के 6 जिलों को Delhi NCR की तरह किया जाएगा डेवलप, योगी सरकार का बड़ा प्लान

HR Breaking News (UP New City)। लगातार बढ़ रही आबादी की वजह से यूपी सरकार ने लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए यहां के जिलों को डेवलप करने की प्लानिंग कर ली है। अब योगी सरकार यूपी (UP New Hightech City) के 6 जिलों की सरकार अब कायापलट करने वाली है।

 

दरअसल यूपी के 6 जिलों को दिल्ली एनसीआर की तरह ही डेवलप किये जाने वाला है। इसके लिए योगी सरकार ने प्लानिंग भी कर ली है। शहरों के डेवलप होने की वजह से यहां पर लाखों लोगों को रौजगार देने वाली है।

 

लखनऊ-एससीआर को डेवलप करने की प्लानिंग


दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर यूपी में लखनऊ-एससीआर को डेवलप करने की प्लानिंग की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ-एससीआर यानी लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन (Lucknow State Capital Region) नाम से एक बड़ा प्रोजेक्ट प्रिपेयर कर लिया है। यूपी के इस बड़े प्रोजेक्ट में राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कुल 6 जिलों को शामिल किया जाने वाला है। 


राज्य के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक इस प्रोजेक्ट के लिए 380 पेज की एक विस्तृत रिपोर्ट को भी तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) को सौंप दी गई है। लखनऊ-एससीआर प्रोजेक्ट में लखनऊ के अलावा जिन 5 जिलों को शामिल किया जाने वाला है। उनके नाम भी सामने आ गए हैं।

इन जिलों को किया जाएगा शामिल


लखनऊ-एससीआर प्रोजेक्ट में प्रदेश (UP News) की राजधानी के साथ-साथ उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर जिले के कई क्षेत्रों को शामिल किया जाने वाला है। इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार का उद्देश्य लखनऊ के साथ-साथ इससे सटे जिलों का भी बड़े पैमाने पर शानदार विकास किया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LDA (LDA New Project) इस प्रोजेक्ट को लेकर आम लोगों की राय भी जानेगा, जिसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।


लखनऊ मेट्रो का होगा विस्तार


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेट कैपिटल रीजन को आपस में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) से जोड़ा जाने वाला है। इसके अलावा, रिंग और हाईवे को भी आपस में अच्छी तरह से जोड़ा जाने वाला है।

इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। खबरों के मुताबिक, लखनऊ-एससीआर रीजन (Lucknow-SCR Region) में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम लाई जाएंगी, ताकि यहां रहने वाले लोगों को सस्ते और अच्छे घर मिल सकें। 


इन जिलों को किया जाएगा स्थापित


सिर्फ इतना ही नहीं, इस रीजन में अवैध निर्माणों (Illegal constructions in UP) के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाने वाली है। जितनी भी झुग्गी-बस्तियां हैं, उनका पुर्नविकास किया जाने वाला है।

प्रोजेक्ट के प्लानिंग के अनुसार, लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन में डिजिटल इंफ्रा पर भी खास फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, यहां MSME पर खास ध्यान देते हुए स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ Kya H) के अलावा इंडस्ट्रियल जोन भी स्थापित किए जाने वाले हैं।