home page

Haryana में बनेंगे मेट्रो के 6 नए स्टेशन, लाइन के लिए सर्वे हुआ पूरा, इन जिलों को होगा लाभ

Haryana - हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क को और विस्तार देने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। दरअसल आपको बता दें कि बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो लाइन के लिए फिजिकल सर्वे (Physical survey for metro line) पूरा हो चुका है और छह नए स्टेशनों के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। इस परियोजना से कई जिलों और गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
Haryana में बनेंगे मेट्रो के 6 नए स्टेशन, लाइन के लिए सर्वे हुआ पूरा, इन जिलों को होगा लाभ

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) बहादुरगढ़ से आसौदा तक प्रस्तावित मेट्रो विस्तार परियोजना के तहत हाल ही में कराया गया फिजिकल सर्वे (physical survey) पूरा कर लिया गया है। सर्वे टीम ने मेट्रो लाइन और प्रस्तावित स्टेशनों के लिए जरूरी जमीन भी चिह्नित कर ली है। इस विस्तार के तहत सांखौल, उद्योग नगर, एचएसआईआईडीसी, जाखौदा, एचपीसीएल और आसौदा में कुल छह नए मेट्रो स्टेशन (new metro station) बनाए जाने का प्रस्ताव है।

सर्वे करने वाली एजेंसी एमके इंजीनियर्स के सर्वेयर तरसपाल ने बताया कि फिजिकल सर्वे की रिपोर्ट हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Haryana Mass Rapid Transport Corporation) को सौंप दी गई है। अब एचएमआरटीसी इस रिपोर्ट के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगी। डीपीआर तैयार होने के बाद सरकार बजट को मंजूरी देगी, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मेट्रो लाइन के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो लाइन में आने वाली पब्लिक यूटीलिटी (public utility) भी चिह्नित कर ली गई है ताकि जब मेट्रो लाइन का काम शुरू हो तो उन्हें पहले ही हटाया जा सके।

पूरी लाइन होगी एलिवेटेड, अलाइनमेंट पर बनी सहमति-

बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से आगे आसौदा में केएमपी तक करीब 8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का फिजिकल सर्वे तीन टीमों द्वारा किया गया था। यह पूरी मेट्रो लाइन एलिवेटेड (elevated) होगी और इसका अलाइनमेंट तय कर लिया गया है। बहादुरगढ़ (Bahdurgarh) के 2041 मास्टर प्लान में मेट्रो लाइन के लिए जाखौदा गांव से आगे केएमपी तक राजमार्ग की ग्रीन बेल्ट में जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन हालिया सर्वे के मुताबिक अब सांखौल से जाखौदा तक पुराने दिल्ली-रोहतक रोड (Delhi-Rohtak Road) और इसके आगे एनएच-9 के डिवाइडर पर ही एलिवेटेड मेट्रो लाइन बनाई जाएगी।


 केएमपी से आगे आसौदा में बनेगा नया मेट्रो स्टेशन-

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो लाइन केएमपी से आगे तक जाएगी और आसौदा स्टेशन केएमपी के पार सांपला की ओर बनाया जाएगा। इससे मांडौठी समेत आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। विस्तार के तहत पहला मेट्रो स्टेशन सांखौल गांव (first metro station is Sankhaul Village) के पास बराही रोड जंक्शन पर प्रस्तावित है, जिसका नाम फिलहाल ‘सांखौल’ रखा गया है। इसके बाद दूसरा स्टेशन उद्योग विहार सेक्टर-16 (Udyog Vihar Sector-16) में पारले कंपनी के पास बनाए जाने की योजना है।

तीसरा स्टेशन एचएसआईआईडीसी सेक्टर-17, चौथा बहादुरगढ़ बाईपास के पास गांव जाखौदा पर बनेगा। इसके बाद एचपीसीएल प्लांट के पास एक स्टेशन बनेगा। इसके लिए जमीन ताल नगर औद्योगिक क्षेत्र (Tal Nagar Industrial Area) के पास चिह्नित की गई है। इस लाइन का फिलहाल आखिरी स्टेशन गांव आसौदा का रहेगा। यह केएमपी जंक्शन से आगे बनाना तय किया गया है।


रोहतक, सांपला और आसपास के 15 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा-
मेट्रो विस्तार परियोजना (metro extension project) पूरी होने के बाद बहादुरगढ़ और आसौदा क्षेत्र के 15 से अधिक गांवों के करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इस लाइन के शुरू होने से रोहतक और सांपला के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा मेट्रो लाइन हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगी, जिससे दिल्ली और पूरे एनसीआर से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

गौरतलब है कि सांपला तक मेट्रो विस्तार (Metro extension to Sampla) की प्रक्रिया ठप होने के बाद प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 और 2024 के बजट में आसौदा तक मेट्रो लाइन बढ़ाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत एचएमआरटीसी (HMRTC) ने पहले राइडरशिप स्टडी और इसके बाद फिजिकल सर्वे कराया। अब इन दोनों रिपोर्टों के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है।