UP में बनेगा 64.90 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जमीन अधिग्रहण का काम हुआ पूरा
UP News - एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में 64.90 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाय जाएगा। जिसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का काम पूरा हो चुका है। साथ ही इस एक्सप्रेस वे रूट का सर्वे शुरू कर दिया गया है.... आइए नीचे खबर में जान लेते हे इससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) जल्द ही आगरा से अलीगढ़ के बीच एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनना शुरू होगा। यह एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना का हिस्सा है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का काम पूरा हो चुका है। भारत माला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Project) के तहत बनाए जा रहे इस एक्सप्रेस वे रूट का सर्वे शुरू कर दिया गया है।
खंदौली-अलीगढ़ के बीच सभी जरूरी एनओसी भी मिल गई है। जानकारी के अनुसार जून में इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे में 3 फ्लाईओवर, 1 रेलवे ओवरब्रिज, 32 अंडरपास और 14 पुल बनाने का प्रस्ताव है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आगरा-हाथरस-अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। 64.90 किमी लंबा यह फोर-लेन एक्सप्रेसवे ₹1536.9 करोड़ की लागत से बनेगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में, NH 509 से हाथरस के असरोई गांव तक 28 किमी का हिस्सा ₹716 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
एक्सप्रेस वे बनने से लोगों को मिलेगी दोगुनी रफ्तार-
एक्सप्रेस वे के दूसरे चरण की लंबाई 36.9 किमी है। जो हाथरस के असरोई गांव से खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा तक बनाया जाएगा। दूसरे चरण के निर्माण कार्य की लागत 820,4 करोड़ रुपये है । जिसका काम जेएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड गाजियाबाद कर रही है। जबकि पहले चरण का टेंडर (tender) केआरसी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद (freedabad) कर रही है।
65 किलोमीटर लंबा यह नया एक्सप्रेसवे, जिसका निर्माण 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, इस क्षेत्र में विकास की गति को दोगुना कर देगा। यह सफर जो पहले 2 घंटे का था, अब सिर्फ 1 घंटे में तय हो सकेगा, जिससे समय की बचत होगी और आर्थिक लाभ भी मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे को बिना हरियाली को नुकसान पहुंचाए बनाया जाएगा, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। यह एक्सप्रेसवे लोगों को तेज रफ्तार और बेहतर जीवन देगा।
