7th Pay Commission : कर्मचारियों का बढ़ेगा 27312 वेतन, बड़ी अपडेट आई सामने
सरकार कर्मचरियों को नवरात्रि के मौके पर एक बड़ा तोहफा देने जा रही है अगर आप भी कर्मचारी हैं तो आपको जानकर बेहद खुशी होगी की आपके DA में बढ़ोतरी होने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता।

HR Breaking News : नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार नवरात्रि यानी आखिरी सितंबर में डीए में इजाफा कर सकती है. इसके साथ ही त्योहार पर देश के लाखों कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस बार 4 फीसदी डीए में इजाफा करेगी, जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता(dearness allowance) बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.
लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा
सरकार के महंगाई भत्ता(dearness allowance) बढ़ाने से देश के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा. आपको बता दें 1 अक्टूबर से कर्मचारियो को बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है. 38 फीसदी डीए में इजाफा होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी 27312 रुपये बढ़ जाएगी.
ये भी जानें : Business Idea : नौकरी का चक्कर छोड़िए, शुरू करें ये बिजनेस 3 गुना मिलेगा प्रॉफिट
जानिए कितना मिलेगा DA arrear
7वें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सभी केंद्र सरकार(Centerl Government) के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है. लेकिन, सितंबर के बाद 38 फीसदी की दर से भुगतान होगा. इसके साथ ही आपको पिछले 2 महीने के डीए एरियर का भी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : DA Hike - दशहरे से पहले कर्मचारियों के डीए पर फैसला ले सकती है सरकार, मिलेगा यह तोहफा
27000 के करीब बढ़ जाएगी सैलरी
आपको बता दें अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56900 रुपये है और उनको 38 फीसदी की दर से DA मिलेगा तो उनके खाते में 21622 रुपये DA के रूप में आएंगे. फिलहाल अभी इन कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से 19346 रुपये मिल रहे हैं. 4 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2276 रुपये बढ़ जाएंगे यानी इस हिसाब से सालाना आपकी सैलरी 27312 रुपये बढ़ जाएगी.