7th Pay Commission : 12 मार्च को मिलेगा कर्मचारियों को होली गिफ्ट, DA बढ़ने से इतनी होगी सैलरी
7th CPC DA : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार 12 मार्च को कर्मचारियों को होली का गिफ्ट मिल जाएगा। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में जबरदस्त बढ़ौतरी होने वाली है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ-साथ पेंशनर्स को महंगाई राहत में भी बढ़ौतरी मिलेगी।

HR Breaking News (7th CPC DA Hike) केंद्र सरकार की ओर से हर छह महीने में महंगाई भत्ते में संसोधन किया जाता है। साल में दो बार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (7th CPC DA Hike) में संसोधन के साथ सैलरी बढ़ौतरी की जाती है। पहला संसोधन जनवरी से प्रभावी होता है और इसकी घोषणा होली से पहले अमूमन मार्च में ही की जाती है, वहीं दूसरा संसोधन जुलाई से प्रभावी माना जाता है और इसकी घोषणा दिवाली से पहले सितंबर या अक्तूबर में की जाती है।
12 मार्च को हो सकती है घोषणा
होली आने वाली है और जल्द ही महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा की जानी है। केंद्र सरकार की ओर से आम तौर पर होली से पहले महंगाई भत्ते (7th CPC DA Hike) में बढ़ौतरी की घोषणा की जाती है तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 मार्च को सैलरी में संसोधन का एलान हो सकता है। क्योंकि 14 मार्च को होली है।
करोड़ों कर्मचारियों को होगा लाभ
महंगाई भत्ते में संसोधन के बाद आम तौर पर बढ़ौतरी ही की जाती है। इस बार बढ़ौतरी से 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा हो सकता है। होली से पहले ही इसका एलान होकर यह जनवरी से प्रभावी माना जाएगा। कर्मचारियों के खाते में मार्च की सैलरी (DA Hike) के साथ दो महीने का एरियर आ सकता है।
कितनी हो सकती है बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए संसोधन के बाद बढ़ौतरी महंगाई (DA hike update) के आंकड़ों पर निर्भर करती है। महंगाई दर को निकालने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े बहुत मायने रखते हैं। यह हर माह के आंकड़े आते हैं।
पिछले छह महीनों (जुलाई से दिसंबर तक) के औसत को निकालकर महंगाई भत्ता संसोधित किया जाएगा। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार सरकार 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बढ़ौतरी के बाद महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 56 प्रतिशत हो जाएंगे।
सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी
फिलहाल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद यह 56 प्रतिशत हो जाएगा। सैलरी में बढ़ौतरी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर निर्भर करेगी। उदाहरण के लिए अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 18 हजार रुपये है तो उसको 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ 9540 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा है। तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद महंगाई भत्ते में 540 रुपये की बढ़ौतरी होने के साथ महंगाई 10080 भत्ता हो जाएगा।