home page

7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज, अब सरकार 20 फिसदी ज्यादा देगी पेंशन

7th pay commission pension hike : सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की मौज कर देने वाली खबर सामने आई है। 7वां वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत पेंशन पा रहे कर्मचारियों की पेंशन में एक समय के बाद 20 प्रतिशत का इजाफा होने वाला है। बुढ़ापे में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन (pension hike) में यह तगड़ा इजाफा पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशी लेकर आया है। 68 लाख से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।

 | 
7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज, अब 20 फिसदी ज्यादा मिलेगी पेंशन

HR Breaking News (7th pay commission pension) : सातवां वेतन आयोग के तहत पेंशन पा रहे कर्मचारियों की पेंशन में एक तय समय के बाद 20 प्रतिशत इजाफे की खुशखबरी मिली है। इतना ही नहीं, यह पेंशन 20 प्रतिशत (20% pension hike) बढ़ने के बाद भी समय के हिसाब से बढ़ती जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ये बहुत बड़ी खबर है। इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जो कर्मचारियों (employee) को पता होना चाहिए। 

 

 
कर्मचारियों को मिलेगी अतिरिक्त पेंशन
 

केंद्र सरकार की ओर से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के राहत भरी खबर यह है कि कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन (pension rules) मिलेगी। यह पेंशन 20 प्रतिशत से दोगुनी तक मिलेगी। कर्मचारियों को पेंशन (7th pay commission pension) में 100 प्रतिशत तक इजाफा मिलेगा। इसके लिए तय आयु सीमा के हिसा से नियम बने हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। 

 

इस हिसाब से मिलेगी अतिरिक्त पेंशन
 

केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 80 साल की उम्र पूरी करने के बाद अतिरिक्त पेंशन (Additional Pension) दी जाएगी। इसमें उम्र के हिसाब से अतिरिक्त पेंशन का प्रतिशत भी बढ़ता जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों (employee) के लिए सरकार का यह अहम निर्णय है। अतिरिक्त पेंशन की राशि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनुकंपा भत्ते के रूप में मिलेगी। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कार्यालय ने पत्र जारी किया है। 

 

राज्य सरकार भी उठा सकती है ये कदम
 

केंद्र सरकार की यह योजना केंद्रीय सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों (retired employee) के लिए हैं। वहीं अतिरिक्त पेंशन देना का फैसला राज्य सरकारें भी ले सकती हैं। सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की तर्ज पर राज्य इसको अपने अपने प्रदेश में लागू कर सकते हैं। वहीं इस योजना में सेना के सदस्य भी शामिल नहीं है। 


जिस महीने में 80 साल उम्र पूरी होगी, तभी लागू हो जाएगा नियम
 

इस नियम के अनुसार कर्मचारी की उम्र जिस भी महीने में 80 साल हो जाएगी, उसी महीने के पहले दिन से अतिरिक्त पेंशन (pension) का लाभ मिलने लगेगा। किसी का जन्मदिन अगर महीने के पहले दिन है, महीने के बीच में है या अंतिम दिन है, पेंशन में अतिरिक्त पेंशन का लाभ उसी महीने से मिलने लगेगा।  

 

उम्र के हिसाब से बढ़ती जाएगी अतिरिक्त पेंशन
 

80 साल की उम्र पूरी करते ही पेंशनभोगी को बेसिक पेंशन (basic pention hike) में 20 प्रतिशत की बढ़ौतरी समेत अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। वहीं, उम्र के हिसाब से अतिरक्त पेंशन का लाभ बढ़ता जाएगा। 85 साल का होते ही अतिरिक्त पेंशन बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं, 90 की उम्र में यह 40 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं, किसी की आयु 100 वर्ष होगी तो उसको बेसिक सैलरी का 100 ज्यादा मिलेगा। यानी दोगुनी पेंशन मिलेगी। सेंट्रल सिविल सर्विस (पेंशन) नियम 2021 के नियम 44 के उप-नियम 6 में यह यह प्रावधान किया है। इसे अनुकंपा राशि का नाम दिया गया है।