7th Pay Commission Retirement Age : सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की बढ़ोतरी
7th Pay Commission Retirement Age : कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर. दरअसल सोशल मीडिया पर केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु (retirement age) 2 साल बढ़ाने का दावा करने वाला एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Central Government Employee Retirement) सोशल मीडिया पर केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 2 साल बढ़ाने का दावा करने वाला एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने यह फैसला लिया है. (Employees Update)
हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से फर्जी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. केंद्र सरकार ने ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया है. आज के समय में सोशल मीडिया पर ऐसी कई भ्रामक खबरें फैलती हैं, जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता. आइए जानते हैं कि ऐसे में इस दावे में कितनी सच्चाई है?
क्या है पूरा मामला?
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने वायरल मैसेज का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 2 साल बढ़ा दी है. पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि यह दावा फर्जी है और सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. सोशल मीडिया (social media) पर चल रही यह खबर पूरी तरह गलत है.
पोस्ट में बताया गया है कि केंद्र सरकार (central government) ने 'रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी योजना' के तहत 1 अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारी 60 नहीं 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे. इससे अनुभवी कर्मचारियों की सेवाओं का फायदा सरकार को भी मिलेगा.
कितनी सच्चाई है इस दावे में?
PIB फैक्ट चेक ने अपने पोस्ट में बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार (government) ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.