UP के 80 गांवों की मौज, इनकी जमीन पर बसाया जाएगा नया हाईटेक शहर
New City Updates :यूपी में एक ओर नए शहर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। अब हाल ही में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यूपी में एक ओर नया हाईटेक शहर (UP new hi-tech city)बसाने की तैयारी की जा रही है। इस नए हाईटेक शहर के निर्माण से 80 गांवों की मौज हो जाएगी, क्योंकि इन 80 गावों पर ही नया हाईटेक शहर बसाया जाएगा। इससे लोगों को रोजगार के भी नए अवसर मिल सकेंगे। आइए जानते हैं इस नए शहर के बारे में।
HR Breaking News (New Noida) यूपी वालों को अब जल्द ही एक नए शहर की सौगात मिलने वाली है। पिछले कुछ समय में नोएडा ( New Noida Updates) शहर एक हाईटेक शहर बनकर उभरा है और अब यूपी में एक ओर नए हाईटेक शहर को बसाने की तैयारी की जा रही है।
इस नए हाईटेक शहर के निर्माण से 80 गांवों के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलने के साथ उघोगों को बढ़ावा मिलेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस हाईटेक शहर के बारे में।
कौन सा है ये नया शहर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं न्यू नोएडा (New Noida) की। इस नए शहर को बसाने की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सौपीं जा चुकी है। अभी इसके लिए मुआवजा रेट तय करने की प्रक्रिया आखिरी चरण में है।
जैसे ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण हो जाए तो उसके बाद ले आउट प्लान तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस नए शहर के लिए मई से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया (Land acquisition) शुरू हो गई है।
इन गावों की जमीन का होगा अधिग्रहण
बता दें कि ये न्यू नोएडा (New Noida News)बुलंदशहर और दादरी के 80 गांवों की जमीन पर बसाए जाने की योजना है। प्रशासन ने पिछले साल अक्टूबर में न्यू नोएडा के मास्टर प्लान (master plan of new noida)-2041 को लेकर मंजूरी दी थी। कागजों में न्यू नोएडा को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन का नाम दिया गया है।
इस न्यू नोएडा को 209।.11 वर्ग किलोमीटर में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाना है। इस नए शहर के निर्माण के लिए 80 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, इसे नोटिफाई किया जा चुका है। प्रशासन के इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा।
क्या है प्रशासन का मास्टर प्लान
प्रशासन का यह मास्टर प्लान एसपीए (School of Planning and Architecture) दिल्ली द्वारा बनाया गया है। ये न्यू नोएडा शहर पश्चिमी यूपी का ग्रोथ इंजन होगा। प्राधिकरण के मुताबिक न्यू नोएडा के मास्टर प्लान-2041 को प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड में रखा था, लेकिन सितंबर 2023 में इस मास्टर प्लान पर आपत्तियां जताई गई।
बीते वर्ष 12 जनवरी 2024 को मंजूरी लेने के लिए शासन को भेजा गया था। वहीं, 2023-27 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाने की योजना है। ठीक इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया का विकास किया जाएगा।
क्या है प्रशासन की विकसित करने की योजना
ठीक इसी तरह से 2023 से 2027 तक 3798 हेक्टेयर एरिया का विकास किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर का विकास किया जाएगा और आखिर में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने की योजना (UP New City)बनाई गई है। नोएडा के कई हिस्सें में जमीन का अधिग्रहण धारा चार और छह के तहत जिला प्रशासन जरिए होना है।
वैसे तो इस शहर को बसाने के लिए कई जगह किसानों से आपसी सहमति से जमीन ली गई। इसके साथ ही विचार किया जा रहा है कि गुरुग्राम की तर्ज पर सीधे डेवलपर को जमीन लेने का जिम्मा दिया जाएगा और जिम्मा देते हुए लाइसेंस दिया जाए।
इसमें प्राधिकरण (UP Ne hi tech city)उस एरिया को बाहरी रूप से विकसित करेगा, जबकि डेवलपर आंतरिक विकास करेग। अधिकारियों का कहना है कि आपसी सहमति से ही किसानों से जमीन लेने की कोशिश है।
इतना है शासन का बजट
अगर बजट की बात करें तो डीएनजीआईआर (DNGIR)में भूमि अधिग्रहण और आंतरिक विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी। ये मंजूरी नोएडा प्राधिकरण ने पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक में दी थी। जमीन अधिग्रहण के समय इस राशि का यूज किया जाएगा। प्रशासन ने 29 अगस्त 2017 में खास निवेश क्षेत्र गठित किया गया था, जिसको डीएनजीआईआर का नाम दिया गया।
कब तक होगा भूमि का विकास
वैसे तो शुरूआत तौर पर इस नए शहर को बसाने की जिम्मेदारी यूपीडा को सौपी गई थी, लेकिन बाद में आंशिक संशोधन के बाद शासन ने 29 जनवरी 2021 को न्यू नोएडा को बसाने का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण (noida authority)को सौप दिया गया। बता दें कि पूरे शहर को एक साथ बसाने के बजाए इसे अलग-अलग चार जोन में बांटकर बसाए जाने की योजना है।
इसके साथ ही एसपीए ने शिकागो और अन्य यूरोपियन देशों की तर्ज पर इसे जोन में बांट विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके पहले चरण (New Noida Update) में 2027 तक 3165 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा। दूसरे चरण में 2032 तक 3798 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा।
कब तक होगा चार चरणों में विकास
इसके तीसरे चरण में 5908 हेक्टेयर भूमि (new noida land acquisition) का विकास किया जाना है, जो 2037 तक पूरी होगी। उसके बाद इसके चौथे चरण में 8230 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा, जो 2041 तक किया जाना है। जानकारी के लिए बता दें कि न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम मई से शुरू किया गया है। इसे देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाए जाने की योजना है।
