8th CPC Update : केंद्रीय व यूपी के कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार ने संसद में दी अहम जानकारी
8th CPC Update : नए वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों के सवालों पर देश की संसद में जवाब आया है। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सरकार का यह जवाब जानना जरूरी है। कर्मचारी लंबे समय से नए वेतन आयोग को लेकर इंतजार कर रहे हैं और अपनी चिंताएं जाहिर की गई हैं।
HR Breaking News (8th CPC in UP) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जनवरी में नए वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई थी। नए वेतन आयोग के गठन के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा। फिलहाल नए वेतन आयोग (New Pay Commission) के गठन का इंतजार किया जा रहा है।
केंद्रीय कर्मचारी ही नहीं उत्तर प्रदेश के कर्मचारी भी नए वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि केंद्र सरकार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार नए वेतन आयोग को अपने कर्मचारियों के लिए सबसे पहले लागू करेगी।
सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल हो रहा है खत्म
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी मिल रही है। 7वां वेतन आयोग दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा। इसके बाद नए वेतन आयोग का समय शुरू हो जाएगा, लेकिन अब तक सरकार की ओर से वेतन आयोग का गठन ही नहीं किया गया है तो सिफारिशें कब लागू होंगी, इसको लेकर सरकार की ओर से जवाब सामने आया है।
हर 10 साल में किया जाता है नए वेतन आयोग का गठन
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (UP employees Salary) को संशोधित करने के लिए पर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है। इसके बाद आयोग बढ़ी हुई महंगाई और कर्मचारियों की जरूरत के हिसाब से उनकी सैलरी को तय करता है। इसके बाद राज्य सरकार भी देर सवेर इस वेतन आयोग की सिफारिशों को अपने प्रदेश में लागू करती हैं।
संसद में आए हैं जवाब
केंद्र सरकार (Center Govt) की ओर से सदन को जानकारी दी गई है कि आठवें वेतन आयोग का कब गठन किया जाएगा। दरअसल, संसद में मानसून सत्र के दौरान सांसद सागरिका घोष की ओर से 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन से जुड़े तीन सवाल किए गए थे।
इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित में जवाब दिया है। वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि आधिकारिक अधिसूचना (new pay commission notification) जारी होते ही सबको सूचित कर दिया जाएगा।
पंकज चौधरी ने सरकार की ओर से कहा कि आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया गया है। इसमें प्रमुख हितकारों से सुझाव मांगे गए हैं। इसकी आधिकारिक अधिसूचना यथा समय जारी कर दी जाएगी।
अब तक नए वेतन आयोग में क्या हुआ
अब तक की प्रगति के बारे में भी उन्होंने जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों समेत प्रमुख हितकारों से सुझाव मांगे गए हैं। संदर्भ की शर्तों (TOR) में निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने सिफारिशें दी जाएंगी।
कब लागू हो सकता है आठवां वेतन आयोग
आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के लागू होने को लेकर अभी कुछ आधिकारिक रूप से नहीं कहा जा सकता। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2026 से यह लागू हो जाएगा। हालांकि इसकी घोषणा जनवरी 2026 के बाद होगी। 2026 के मध्य में इसकी घोषणा हो सकती है।
इसके बाद देरी होने वाले समय के बदले में कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा। फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी को संशोधित किया जाएगा। इससे सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार के तुरंत बाद यूपी की राज्य (UP Govt) सरकार भी इसको लागू कर देगी।
