home page

8th pay commission : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार खोलेगी खजाने के द्वार, सैलरी में होगी 34 हजार से ज्यादा की बढ़ौतरी

8th pay commission latest update : कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जा रही है। इसी बीच कर्मचारियों सैलरी बढ़ौतरी को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission Announcement) लागू के बाद करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी (salary hike ) में बंपर इजाफा होगा। एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को आमदनी में बड़ा लाभ होगा। 

 | 
8th pay commission : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार खोलेगी खजाने के द्वार, सैलरी में 34 हजार से ज्यादा की बढ़ौतरी

Hr Breaking News (8th Pay Commission) :  कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार समय समय पर सैलरी भत्ते बढ़ाने जैसे कदम उठाती रहती है। 2014 में 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) की घोषणा के बाद इसको 2016 में लागू कर दिया गया था। कर्मचारियों की सैलरी में तब भी बंपर इजाफा हुआ था। अब फिर कर्मचारियों की सैलरी (salary hike) में 34 हजार से ज्यादा के इजाफे की उम्मीद है।  

ये भी जानें : DA Hike Update : लग गया पता, केंद्रीय कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

नए साल में खुशखबरी


कर्मचारियों की लंबे समय से 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission new update) की मांग है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नए साल में कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशी की खबर आ रही है। कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते के बाद 8वां वेतन आयोग के तहत बंपर सैलरी के इजाफे की उम्मीद है।

 

कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग


8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा इस बजट में होने की उम्मीद जताई जा रही है। कर्मचारियों को इस बजट से 8वां वेतन आयोग की घोषणा की उम्मीद है। वहीं इसकी घोषणा के बाद 2026 में यह लागू होने की उम्मीद है। इससे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों (Central employees and pensioners) की आय में लाभ मिलेगा। 

 

7वें वेतन आयोग को हुए दस साल


सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की घोषणा 2014 में हुई थी। इसको 2016 में लागू किया गया था। इसके बाद 7वां वेतन आयोग की घोषणा के दस वर्ष पूरे होने के बाद अब 2024 में कर्मचारियों को 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा की उम्मीद थी। क्योंकि अमुमन सरकार हर दस साल में नए वेतन आयोग (new pay commission) की घोषणा करती है।
 

ये भी जानें : wheat price : हाईलेवल पर पहुंचे गेहूं के अधिकत्तम दाम, रोटी हुई महंगी


आठवें वेतन आयोग की कब होगी घोषणा


2026 में 7वां वेतन आयोग को दस साल लागू हुए हो जाएंगे, वहीं 2024 में घोषणा को दस साल हो चुके हैं। इसलिए 1 फरवरी 2025 को 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission latest update) की घोषणा की उम्मीद की जा रही है। वहीं, इसके लागू होने की उम्मीद 2026 में ही है।  

 

बेसिक सैलरी होगी 34 हजार


कर्मचारियों की सैलरी में संसोधन फिटमेंट फैक्टर के आधार पर किया जाता है। इसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सैलरी तय की जाती है। उम्मीद जताई जा रही है कि 8वां वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर (fitment factor hike) 2.86 रहेगा। यानी 2.86 गुना सैलरी बढ़ाने की सिफारिश 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission update) में की जा सकती है। इससे 18 की न्यूनत्तम वेतन (basic salary) 34 हजार रुपये से ज्यादा बढ़कर 52 हजार से ज्यादा हो जाएगी। इससे लगभग 186 प्रतिशत इजाफा होगा।  


कर्मचारियों ने उठाई मांग


कर्मचारियों की ओर से लगातार 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission update) को लागू करने की मांग की जा रही है। कर्मचारियों को इसकी घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इसपर कोई बयान सरकार (Central government) की ओर से नहीं दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई के दौर सैलरी बढ़ौतरी की बहुत आवश्यकता है।

 

पहले पहले कितनी बढ़ी थी सैलरी


इससे पहले 2016 में 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें लागू की गई थी। इसमें 2.57 फिटमेंट फैक्टर लागू हुआ था। केंद्रीय कर्मियों को सात हजार रुपये पहले बेसिक सैलरी मिलती थी। इसको बढ़ाकर लगभग 18 हजार रुपये कर दिया गया था।  

 

पेंशन में होगी बढ़ौतरी


कर्मचारियों की पेंशन में भी बढ़ौतरी (pension hike)  की जाएगी। अगर आठवां वेतन आयोग (Eighth Pay Commission) लागू होता है तो कर्मचारियों की पेंशन में भी बंपर इजाफा होने की उम्मीद है। अभी न्यूनतम पेंशन 9 हजार रुपये है। यह 2.86 फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) के बाद 25 हजार 740 रुपये हो जाएगी। वहीं जिसकी ज्यादा पेंशन है उसकी ज्यादा ही बढ़ौतरी होगी। 

 

DA में होगा इजाफा


कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में भी इजाफा मिलेगा।  8वां वेतन आयोग में महंगाई भत्ता भी काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस जनवरी में लागू होने वाले महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी की उम्मीद है। इस इजाफे के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पहुंच जाएगा।