8th Pay Commission : 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, आठवें वेतन आयोग को लेकर 2 सर्कुलर जारी
8th Pay Commission : देश के 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर. सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जारी सर्कुलर और अंदरूनी तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (8th Pay Commission) सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (DoE) ने 21 अप्रैल को दो सर्कुलर जारी किए हैं, जिनमें 42 नियुक्तियों की प्रक्रिया आरंभ हुई है. इसमें चेयरमैन, दो अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों, सलाहकारों और अन्य स्टाफ का शामिल होना है. यदि सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहा, तो अगले महीने के अंत तक 8वां वेतन आयोग अपने काम की शुरुआत कर देगा.
कौन होंगे चेयरमैन और मुख्य सदस्य?
छपी एक खबर के मुताबिक, आयोग के चेयरमैन और दो प्रमुख सदस्यों के नाम लगभग तय हो चुके हैं. बहुत जल्द इन नियुक्तियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी. बाकी 40 पदों के लिए ज्यादातर नियुक्तियां अलग-अलग सरकारी विभागों से प्रतिनियुक्ति (deputation) के जरिए की जाएंगी.
7वें वेतन आयोग से छोटा होगा 8वां पैनल-
पुराने ढांचे के आधार पर, सातवें वेतन आयोग (7th pay commisison) में 45 सदस्य थे, जिसमें चेयरमैन न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर, सचिवालय के 18 लोग, 16 सलाहकार और 7 अन्य कर्मचारी शामिल थे. 8वें वेतन आयोग का आकार छोटा रखा जा रहा है. इसके पहले, 6ठे वेतन आयोग में चार सदस्य और 17 सचिवालय में थे, जबकि 5वें वेतन आयोग में केवल तीन सदस्य थे। इस प्रकार, आयोग के सदस्यों की संख्या समय के साथ घटती-बढ़ती रही है.
स्टाफ साइड ने शुरू की तैयारी-
इसी बीच, नेशनल काउंसिल (JCM) के स्टाफ साइड ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 22 अप्रैल को हुई स्टैंडिंग कमेटी की विस्तारित बैठक में न्यूनतम वेतन, वेतन ढांचे, फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor), भत्तों, पदोन्नति नीति और पेंशन (pension) लाभ जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. एक ड्राफ्टिंग कमेटी (drafting committee) भी बनाई गई है, जिसमें प्रमुख स्टाफ फेडरेशनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह प्रतिनिधि 30 अप्रैल 2025 तक अपने नाम भेजेंगे, ताकि आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के सामने एक ठोस और समग्र मेमोरेंडम पेश किया जा सके.
सुझाव भेजने की अंतिम तारीख तय-
स्टाफ साइड के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने एक सर्कुलर के जरिए सभी सदस्य संगठनों से कहा है कि वे अपने सुझाव 20 मई 2025 तक PDF और Word दोनों फॉर्मेट में भेज दें. सभी संगठनों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद अंतिम मेमोरेंडम (Final Memorandum) तैयार किया जाएगा.
सरकार की ओर से अभी औपचारिक गठन बाकी-
सरकार ने अभी तक आठवें वेतन आयोग (8th pay commisison news) का औपचारिक गठन या उसके संदर्भ (ToR) की घोषणा नहीं की है. हालांकि, जारी सर्कुलर और अंदरूनी तैयारियों से संकेत मिलते हैं कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग आने वाले कुछ महीनों में अपने कार्य की शुरुआत कर सकता है.