home page

8th Pay Commission : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, आठवें वेतन पर आया बड़ा अपडेट

8th Pay Commission : देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर। दरअसल हाल ही में आठवें वेतन आयोग के संदर्भ में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग के मुद्दे पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। जिसके चलते कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ी हैं-

 | 
8th Pay Commission : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, आठवें वेतन पर आया बड़ा अपडेट

HR Breaking News, Digital Desk- (8th pay commission) जनवरी 2023 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था, लेकिन समिति को लेकर कोई विशेष घोषणा नहीं की गई। केंद्रीय कर्मचारी (central employees) जल्दी से इस प्रक्रिया में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

हाल ही में इस संदर्भ में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग के मुद्दे पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। इससे कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ी हैं। (employees updates)

जानें क्या है अपडेट-

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th pay commisison) की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने में तेजी लाई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, टीओआर को अगले दो से तीन सप्ताह में अधिसूचित किया जाएगा। इसके साथ ही, पैनल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम भी सार्वजनिक किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के जरिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन ढांचे में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया जा रहा है।

कब तक आएगी रिपोर्ट-

आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय दिया जा सकता है। ऐसे में रिपोर्ट 2026 की पहली छमाही तक सरकार को सौंपी जा सकती है। हालांकि, वेतन/पेंशन संशोधन 1 जनवरी, 2026 से पूर्वव्यापी रूप से किए जाएंगे और कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

सातवें वेतन आयोग के बारे में-

बता दें कि केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) की स्थापना दशक में एक बार की जाती है। बीते सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th pay commision news) का गठन 28 फरवरी, 2014 को हुआ था। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ने की थी और इसे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था।

एक जनवरी, 2016 को लागू किए गए सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th pay commission latest update) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन (वेतन और भत्ते) में 23.55% की बढ़ोतरी और पेंशन में भी इतनी ही बढ़ोतरी की। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के तौर पर बेसिक सैलरी (basic salary) का 55 प्रतिशत मिल रहा है। सरकार इस भत्ते को साल में दो बार बढ़ाती है।