8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़कर 34500, पेंशन में भी 90 फिसदी का बंपर इजाफा
8th Pay Commission Updates :देश में महंगाई दिन-प्रतिदिन आसमान छू रही है। इस महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी का ऐलान (8th CPC pay matrix) कर दिया गया है। इस नए वेतन आयोग का फायदा कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनधारकों को भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार इस नए वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी 18 हजार से बढ़कर 34500 हो जाएगी, साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में 90 प्रतिशत तक का इजाफा होगा। आईये नीचे जानते हैं इसकी पूरी डिटेल

HR Breaking News - (Salary Hike)। हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशनर्स की पेंशन में संशोधन के लिए केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है। अब 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल भी दिसंबर 2025 में समाप्त हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का कहना है कि यह नया वेतन आयोग (8th CPC Update news) 2026 तक लागू हो जाएगा। इस नए वेतन आयोग से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी और साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में 90 प्रतिशत इजाफा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
जानिए क्यों लागू होता है अगला वेतन आयोग-
वेतन आयोग को लागू कर सरकार कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत देना चाहती है। बता दें कि भारत सरकार जो नए वेतन आयोग (8th Pay Commission Updates) को गठित करती है, उससे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और भत्तों में संशोधन किया जाता है।
अब 7 वां वेतन आयोग भी समाप्ति के कगार पर है, तो इसके बाद 8वां वेतन आयोग भी वेतन और पेंशन स्ट्रक्चर (Salary and Pension Structure) में संशोधन की सिफारिश करेगा, अभी तो सिर्फ आठवां वेतन आयोग के लागू होने की घोषणा की गई है। इस नए वेतन आयोग (salary Hike in 8th pay commission) की सिफारिशों के बाद कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
किन कर्मचारियों को मिलता है पे कमीशन का फायदा-
सरकार हर दस साल में नया वेतन आयोग लागू करती है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का गठन 2014 में किया गया था, लेकिन इसकी सिफारिशें 2016 में लागू की गई थीं। इस नए वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन से लगभग 49 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी (Central government employees) और 65 लाख पेंशनभोगी को फायदा मिल सकेगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का कहना है कि अब सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होते ही 2025 में नए वेतन आयोग के गठन से सिफारिशें समय पर प्राप्त होंगी। अब इस नए वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor News) को लेकर भी काफी चर्चाएं चल रही हैं।
यह कहना है केंद्रीय मंत्री का
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि अगर समय पर इस नए वेतन आयोग की प्रक्रिया शुरू होती है तो इसकी सिफारिशें समय पर मिल सकेंगी। जैसे ही सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) खत्म होता है तो इस नए वेतन आयोग को लागू करना सुनिश्चित हो सकेगा।
इससे कर्मचारियों के साथ ही पेंशनभोगियों को भी समय पर इसका फायदा मिल सकेगा। कर्मचारी और पेंशनभोगी(Salary and Pension Hike) जल्द से जल्द इस नए वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।
पेंशन में 17000 से ज्यादा की होगी बढ़ोतरी
सिफारिशों के अनुसार बताया जा रहा है कि वर्तमान में कर्मचारियों की सैलरी (Salary hike update)18,000 है जोकि बढ़कर 34,500 रुपये हो सकती है। इस नए वेतन आयोग का असर पेंशन पर भी देखने को मिलेगा। इससे कर्मचारियों की पेंशन (Pension hike) में 90 प्रतिशत इजाफा यानी 17280 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलने की उम्मीद है।