8th pay commission pension hike : इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में सबसे तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए कितना होगा इजाफा
8th pay commission pension hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में सबसे तगड़ी बढ़ोतरी होगी... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल-

HR Breaking News, Digital Desk- (8th Pay Commission) केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। 7वें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है, जिसके बाद 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने की संभावना है।
यदि सरकार 1.92 या 2.28 के फिटमेंट फैक्टर को मंजूरी देती है, तो पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी। इसका सीधा लाभ पुराने पे-ग्रेड में रिटायर हुए पेंशनभोगियों को मिलेगा। हालांकि, अंतिम निर्णय केंद्र सरकार लेगी, तब तक पेंशनभोगियों को इंतजार करना होगा।
कैसे तय होती है नई पेंशन?
7वें वेतन आयोग में, बेसिक पेंशन को 2.57 के फिटमेंट फैक्टर से गुणा करके तय किया गया था। आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) में भी, पेंशन इसी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर निर्धारित होगी। विभिन्न संगठनों ने 1.92 से 3.86 तक के फिटमेंट फैक्टर का सुझाव दिया है। उम्मीद है कि फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) में संभावित बढ़ोतरी 1.92 और 2.28 के बीच हो सकती है।
7वें वेतन आयोग में पेंशन-
न्यूनतम पेंशन: 9,000 रुपये
अधिकतम पेंशन: 1,25,000 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी: 18,000 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी: 2,50,000 रुपये
किन कर्मचारियों के पेंशन का किया गया अनुमान?
यहां कुछ खास पे ग्रेड के कर्मचारियों के लिए संभावित पेंशन का कैलकुलेशन (pension calculation) किया है। इमसें पे ग्रेड 2000, 2800, 4200, और 4800 के तहत रिटायर हुए लोग शामिल है। इनकी मौजूदा पेंशन और फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) के आधार पर नई पेंशन का अनुमान नीचे दिया गया है।
पे ग्रेड 2000 (लेवल 3)-
मौजूदा पेंशन 13,000 रुपये
1.92 फैक्टर पर: 24,960 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 27,040 रुपये
मौजूदा पेंशन 16,000 रुपये-
1.92 फैक्टर पर: 30,720 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 33,280 रुपये
पे ग्रेड 2800-
लेवल 4 (पेंशन 15,700 रुपये)
1.92 फैक्टर पर: 30,140 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 32,656 रुपये
लेवल 5 (पेंशन 20,800)
1.92 फैक्टर पर: 39,936 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 43,264 रुपये
पे ग्रेड 4200 (लेवल 6)-
पेंशन 28,450
1.92 फैक्टर पर: 54,624 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 59,176 रुपये
पेंशन 31,100-
1.92 फैक्टर पर: 59,712 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 64,688 रुपये
पे ग्रेड 4800 (लेवल 8)
पेंशन 32,050 रुपये-
1.92 फैक्टर पर: 61,536 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 66,664 रुपये
पेंशन 37,150 रुपये-
1.92 फैक्टर पर: 71,328 रुपये
2.28 फैक्टर पर: 77,272 रुपये
8वां वेतन आयोग कब तक लागू होगा?
संभावना है कि आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) की सिफारिशें दिसंबर 2025 के बाद आ सकती हैं. हालांकि, इसे लागू करने में सरकार को 2026 या उससे अधिक समय लग सकता है. इन सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसमें केंद्रीय कर्मचारी (central employees) संगठनों और विभिन्न सरकारी विभागों के सुझाव शामिल होते हैं. अंतिम अनुमोदन के लिए कैबिनेट की मंजूरी आवश्यक होती है, जिसके बाद इसे प्रभावी किया जाता है.