home page

8th Pay Commission Salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, HRA की दरों में बदलाव से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

8th Pay Commission Salary :  सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, दरअसल 8वें वेतन आयोग के गठन से उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है. साथ ही इस बीच, यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर क्या सरकार 8वें वेतन आयोग में HRA की दरों में बदलाव करेगी... आइए जान लेते है नीचे खबर में विस्तार से-

 | 
8th Pay Commission Salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, HRA की दरों में बदलाव से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

HR Breaking News, Digital Desk- (8th Pay Commission) सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 8वें वेतन आयोग के गठन से उनकी सैलरी में considerable वृद्धि होने वाली है. प्रत्येक वेतन आयोग के तहत न केवल वेतन बढ़ता है, बल्कि महंगाई भत्ता (DA Hike Update), फिटमेंट फैक्टर और मकान किराया भत्ता (HRA) की दरें भी प्रभावित होती हैं. इस बीच, यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या सरकार 8वें वेतन आयोग में HRA की दरों में बदलाव करेगी. (employees update)

सरकार डीए स्ट्रक्चर के अनुसार रिव्यू करेगी-

जैसा कि आपको बता चुके हैं हर वेतन आयोग के साथ सरकार HRA की दरें भी एक बार रिवाइज (revise) करती है. 6वें वेतन आयोग में HRA की दरें 30 प्रतिशत (X शहर), 20 प्रतिशत (Yशहर)और 10 प्रतिशत (Z शहर) में रिवाइज किया था. वहीं, 7वें वेतन आयोग में भी इन्हें रिवाइज किया गया था. वो दरें कुछ 24,16,8 प्रतिशत थी. लेकिन जैसी ही डीए50 प्रतिशत तक पहुंचा फिर से HRA को बढ़ाकर 30,20, 10 प्रतिशत कर दिया गया. इसका मतलब यह हुआ कि HRA की दरें डीए और बेसिक पे (basic pay) से सीधे तौर पर वास्ता रखती है. इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी सरकार 8वें वेतन आयोग में HRA की दरों को एक बार फिर से बेसिक पे और डीए स्ट्रक्चर (DA Structure) के अनुसार रिव्यू करेगी.

कैसे बढ़ेगा HRA का अमाउंट-

अभी आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) में फिटमेंट फैक्टर को 1.92 तक बढ़ाने पर चर्चा हो रही है. इसका अर्थ है कि कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी को 1.92 से गुणा कर नया वेतन तय किया जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी 30,000 रुपए है, तो नई सैलरी (salary) होगी: 30,000 × 1.92 = 57,600 रुपए. इस नए बेसिक सैलरी पर HRA की गणना भी की जाएगी, जिससे HRA की राशि में वृद्धि होगी.

कितने बढ़ेगी HRA की दरें-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HRA (हाउस रेंट अलाउंस) की दरें बदलने की संभावना है. हर नए वेतन आयोग के प्रभावी होने पर HRA में बढ़ोतरी होती है. चर्चा है कि सरकार HRA की दरों में संशोधन कर सकती है, जिससे कर्मचारियों को अधिक वित्तीय लाभ मिलेगा. इसके अलावा, महंगाई भत्ते (DA) के 25% और 50% होने की स्थिति में HRA में बदलाव की योजना भी बनाई जा रही है.