8th Pay Commission : लग गया पता, ये होगा रिवाइज्ड सैलरी स्ट्रक्चर, 1.2 करोड़ कर्मचारियों को होगा इतना लाभ
8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग का लाभ देश के एक करोड़ 20 लाख कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवारों को भी मिलेगा। देश के 52 लाख के करीब सेवारत कर्मचारी और 68 लाख के करीब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नए वेतन आयोग का तगड़ा लाभ मिलने वाला है। इसको लेकर रिपोर्ट आ गई है।

HR Breaking News (8th Pay Commission) केंद्र सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जाने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही महंगाई भत्ते की सौगात तो मिलेगी ही साथ में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर तगड़ा अपडेट आ गया है। केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। आईए जानते हैं रिपोर्ट में क्या कुछ है।
कब से लागू होगा नया वेतन आयोग
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को केंद्र सरकार की ओर से जनवरी 2025 में मंजूरी दे दी गई थी। दिसंबर 2025 तक 7वें वेतन आयोग की मियाद है।
7वें वेतन आयोग की अवधि खत्म होने के बाद 1 जनवरी 2026 से नया वेतन आयोग लागू होना है। हालांकि रिपोर्ट्स आ रही है कि कर्मचारियों को यह लाभ अप्रैल 2026 से मिलना शुरू हो सकता है। देरी की एवेज में कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा।
पिछले वेतन आयोग में क्या रही थी बढ़ोतरी
7वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ी बढ़ोतरी का लाभ दिया गया था। केंद्रीय कर्मचारियों को 7000 से बढ़कर 18000 रुपए बेसिक सैलरी मिलनी शुरू हो गई थी। वहीं पेंशनर्स को 9000 पेंशन मिलनी शुरू हो गई थी।
कुल मिलाकर कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़ गई थी। इस दौरान 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लगाया गया था।
वेतन आयोग में कितना दिया जाएगा लाभ
नए वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ा लाभ दिया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से 2.28 से लेकर 2.86 के बीच का फिटमेंट फैक्टर दिया जा सकता है। इसे केंद्रीय कर्मचारियों (8th Pay Commission) की वास्तविक सैलरी में 40 से 50% की वृद्धि होगी।
जबकि बेसिक सैलरी 128% से लेकर 286% तक बढ़ जाएगी। यानी कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 43000 से लेकर 51000 प्रति महीना तक हो जाएगी।
महंगाई भत्ता दिलाएगा डबल फायदा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए विशेषज्ञों का मानना है कि 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश 2.5 से 2.86 के बीच हो सकती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले कर्मचारियों के मूल वेतन में महंगाई भत्ते को जोड़ा जा सकता है।
अगर महंगाई भत्ता मिलने के बाद फिटमेंट फैक्टर को लागू किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होगा। केंद्रीय कर्मचारियों को डबल बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। हालांकि इसकी गुंजाइश कम नजर आ रही है।
जुलाई के महंगाई भत्ते में लग सकता है झटका
केंद्रीय कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि 7वें वेतन आयोग का आखिरी महंगाई भत्ता कर्मचारियों को अच्छे बढ़ोतरी के साथ मिल सकता है। अप्रैल तक के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि अभी दो से तीन प्रतिशत ही महंगाई भत्ता बढ़ सकता है।
परंतु कर्मचारी आस लगाए बैठे हैं कि महंगाई भत्ते में 4% तक की बढ़ोतरी हो। इसका लाभ नए वेतन आयोग (8th Pay Commission) में सैलरी डिसाइड करते हुए भी कर्मचारियों को मिल सकता है।