home page

Affair : होटल में पत्नी गैर मर्द के साथ कर रही थी मस्ती, मौके पर पति ने मारी रेड

एक्स्ट्रा मैरिट अफेयर और लव स्टोरी की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी होटल में गैर मर्द के साथ रिलेशन बना रही थी। कि इतने में पति ने एंट्री में मार दी। जाने पूरा मामला- 

 | 
Affair : होटल में पत्नी गैर मर्द के साथ कर रही थी मस्ती, मौके पर पति ने मारी रेड

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के होटल में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा. पत्नी का प्रेमी ग्राम प्रधान है। सूचना पर पति ने दोस्तों के साथ होटल में छापा मारा। पति ने और उसके दोस्तों ने होटल में पत्नी और ग्राम प्रधान प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। बाद में महिला के पति ने उसके प्रेमी और पत्नी को होटल से बाहर खदेड़ा और दोनों को पकड़ कर पुलिस चौकी तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए ले गए। गांव के मुखिया की धुनाई होते देख मौके पर आस पास की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें : My story : मैं चाची की लड़की के आना चाहता हूं करीब, लेकिन...


इस पूरे मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो महिला के पति ने अपनी पत्नी की कलई खोल दी. पति का कहना है कि, इसने मेरे ही खिलाफ केस कर रखा है, और मेरे ही घर में रह रही है। इसका यह पहला कांड नहीं है यह हर दूसरे दिन अपने ग्राम प्रधान प्रेमी के साथ चली जाती और घंटों बाद वापस घर आती। पति ने कहा कि, जब पत्नी की हरकतें हद से ज्यादा पार होने लगी तो मैंने अपने दोस्तों को इन दोनों के पीछे लगा दिया। जिसके बाद इन दोनों को रंगेहाथ आज होटल में धर दबोचा है। पति ने कहा कि उसकी पत्नी आए दिन उसे आत्महत्या करने की धमकी देती है और कहती है कि एक दिन मैं तुम्हें फंसा कर रहूंगी।

पति के आरोपों को पत्नी ने किया खारिज

वहीं पत्नी का कहना है कि उसके पति के सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उसके पति घर से अपने साथ लेकर आए थे। पत्नी ने बताया कि उसके पति अक्सर काम के सिलसिले में दिल्ली या मुंबई में रहते हैं। आज उन्होंने कहा कि मुकदमा खत्म कर लेते हैं। इतने में होटल के पास में ही गांव के मुखिया नजर आए। इसके बाद उसके पति ने उससे मुकदमा खत्म करने के लिए प्रधान जी से पूछने के लिए कहा कि केस कैसे समाप्त होगा। पत्नी ने कहा कि जैसे ही वह प्रधान जी के पास गई तो उसके पति ने पकड़ा और पीटने लगा।


प्रधान ने साजिश का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : Jija Saali Love : साली को देखते ही मेरे तन बदन में लग जाती है आग, एक दिन मैंने...


उधर प्रधान ने सभी आरोपों से इनकार कर कहा कि उसके खिलाफ साजिश रची गई है. गांव के मुखिया का कहना है कि उसे महिला के पति ने बुलाया था, मेरा किसी महिला से कोई संबंध नहीं है कोई हमारी प्रेमिका नहीं है.महिला के पति ने गांव के मुखिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर प्रधान पर नौकरी का झांसा देकर पत्नी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पत्नी इन सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया. महराजगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।