Ambani Latest News : बिकने जा रही है अंबानी की एक और बड़ी कंपनी, NCLT ने दी मंजूरी

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। अंबानी परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है. देश के कारोबारी अनिल अंबानी की एक और कंपनी अब बिकने की कगार पर है. कर्ज में डूबी हुई रिलायंस नेवल डिफेंस एंड इंजीनियरिंग की बिक्री के लिए भी मंजूरी मिल गई है. एनसीएलटी ने इसको बेचने की मंजूरी दे दी है. एक के बाद एक अनिल अंबानी के संकट के बादल कम नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें : लोन नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खबर, RBI ने बैंकों को जारी की नई गाइडलाइन
हेजल मर्केंटाइल को मिली मंजूरी
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद विशेष पीठ ने रिलायंस नेवल डिफेंस एंड इंजीनियरिंग के लिए स्वान एनर्जी (Swan Energy) के नेतृत्व वाली हेजल मर्केंटाइल (Hazel Mercantile) के कंसोर्टियम योजना को मंजूरी दे दी है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हेजल मर्केंटाइल को एनसीएलटी की तरफ से मंजूरी मिली है. इस साल की शुरुआत में आशय पत्र (LOI) जारी किया गया था.
सबसे अधिक लगाई बोली
कर्ज में डूबी हुई इस कंपनी के लिए 2700 करोड़ रुपये की बोल हेजल मर्केंटाइल ने लगाई है. बता दें यह सबसे अधिक बोली है. लंबे समय से चल रही इस प्रक्रिया में हेजल मर्केंटाइल को एनसीएलटी की मंजूरी मिल चुकी है. हाल ही में NCLT ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) को रिलायंस इंफ्राटेल ( Reliance Infratel) के अधिग्रहण की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें : लोन नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खबर, RBI ने बैंकों को जारी की नई गाइडलाइन
शेयरों में आया जोरदार उछाल
बता दें अनिल अंबानी की कंपनी के ब्रिकी को मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला और कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा, जिससे निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है और आखिरी कारोबारी दिन भी कंपनी के शेयर करीब 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें : लोन नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खबर, RBI ने बैंकों को जारी की नई गाइडलाइन
संपत्तियों के अधिग्रहण का लिया था फैसला
आपको बता दें एनसीएलटी ने रिलायंस इंफ्राटेक के टावर और फाइबर की संपत्तियों का अधिग्रहण करने का फैसला लिया था, जिसके बाद रिलायंस जियो को एसबीआई के एस्क्रो खाते में करीब 3720 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा गया था. रिलायंस इंफ्राटेल के पार देशभर में करीब 78 लाख रूट किलोमीटर की फाइबर प्रॉपर्टी और 43540 मोबाइल टावर हैं.