प्रदेश में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस, 12 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
TODAY HARYANA NEWS हरियाणा में एशिया का सबसे बड़ा वेयर हाउस बनने जा रहा है। हरियाणा सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इस वेयर हाउस से हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
HR BREAKING NEWS (चंडीगढ़)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में फ्लिपकार्ट (Flipkart) कंपनी के साथ करार (agreement) हुआ है, जिसमें कंपनी 140 एकड़ में दो फेज में वेयरहाउस (Warehouse) बनाएगी।
ये भी जानें : हरियाणा के इस हाईवे के किनारे बसाए जाएंगे पांच नए शहर, तैयार हो रही पूरी प्लानिंग
पिछले एक साल में कई कंपनियां हरियाणा में निवेश (investment in haryana) करने के लिए आगे आई हैं. 160 एकड़ में ATL बैटरी (ATL Battery) का एक प्लांट सोहना के अंदर लगाया जा रहा है। 2 सबसे बड़े वेयरहाउस हरियाणा के अंदर फ्लिपकार्ट (Flipkart) कंपनी लेकर आ रही है. पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम यूपी में वेयरहाउस से समान सप्लाई होगा.
एशिया (Asia) का सबसे बड़ा हाईटेक वेयरहाउस हरियाणा में बनेगा
दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि इन दोनों वेयरहाउस में करीब 12 हजार लोगों को परमानेंट रोजगार मिलेगा. इसके अलावा डिलीवरी बॉय के माध्यम से भी रोजगार मिलेगा। एशिया का सबसे बड़ा और हाईटेक वेयरहाउस (Hi-Tech Warehouse) हरियाणा की धरती पर बनेगा.
इसके बनने से अप्रत्यक्ष रूप (indirect form) से भी बड़ी तादाद में रोजगार मिलेगा. हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन पॉलिसी (Haryana Enterprise Promotion Policy) के तहत बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. 45 दिन में यदि कंपनी की तरफ से टाईअप किया जाता है तो टारगेट है कि 2022 तक पहला वेयरहाउस शुरू हो जाए.
ये भी जानें : हरियाणा के इस हाईवे के किनारे बसाए जाएंगे पांच नए शहर, तैयार हो रही पूरी प्लानिंग
निजी क्षेत्र में 75 फीसदी नौकरी दे रही हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार हरियाणा में चल रही प्राइवेट कंपनियों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देती है। प्राइवेट नौकरी में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं की भागीदारी होगी। इससे इस वेयर हाउस में हरियाणा के हजारों युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होने वाला है।
