home page

Bahu-Sasur Lave : 28 साल की बहू को 70 साल के ससुर से हुआ इश्क, अब दोनों ने किया ये काम

बड़हलगंज थाने से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक 28 साल की बहू को अपने 70 साल के ससुर से प्यार हो गया। अब दोनों ने शादी कर ली है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।

 | 
Bahu-Sasur Lave : 28 साल की बहू को 70 साल के ससुर से हुआ इश्क, अब दोनों ने किया ये काम

HR Breaking Nerws (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय कैलाश यादव का 28 वर्षीय पुत्रवधू पूजा से मंदिर में विवाह करने की फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। 

यह है मामला

ये भी पढ़ें : अफेयर : पति के पीछे से मैंने पड़ोसी के साथ गुजारी रात, और अब...

कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है। पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है। कैलाश ने चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे की मृत्यु के बाद बहू की शादी किसी अन्य जगह करा दी थी। मगर वह वहां से चली आई। इसके बाद वह अपने पहले वाले ससुराल कैलाश के घर रह रही थी। इसी बीच अब इंटरनेट मीडिया पर उसके शादी का फोटो वायरल हुआ तो लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है। आसपास लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

क्या कहती है पुलिस

ये भी पढ़ें : affair : मैं पति से आ चुकी थी तंग, मेरे योगा ट्रेनर ने बुझाई मेरी प्यास

कोतवाल जेएन शुक्ला ने बताया कि कैलाश और उनका एक बेटा थाने पर चौकीदार और फालोअर का कार्य करते हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो की जानकारी कर रहे हैं।