home page

अब यात्रियों को इन 62 ट्रेनों में मिलेगी बेडशीट और कंबल की सुविधा, सफर होगा सुहाना

Indian Railways: इंडियन रेलवे ने यात्रियों को सुविधा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब रेलयात्रियों को जल्द ही 62 ट्रेनों में बेडशीट और कंबल की सुविधा देने वाला है। आइए नीचे खबर में जानते है लिस्ट में किन एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है।
 
 | 
Indian Railways: अब यात्रियों को इनन 62 ट्रेनों में मिलेगी बेडशीट और कंबल की सुविधा, सफर होगा सुहाना

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में लिनन, कंबल और पर्दों की सर्विस शुरू हो रही है. ऐसे ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पश्चिम रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनों यानी कि 62 ट्रेनों में लिनन की सर्विस को शुरू कर दिया है. इन 62 ट्रेनों में राजधानी, दूरंतो जैसी प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. 

 

 

ट्वीट कर दी जानकारी 
वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर कहा, "यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के लिए पश्चिम रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल/लिनन की व्यवस्था बहाल कर दी है."इन ट्रेनों में शुरू हुई सर्विस
ट्रेन संख्या 12951/12952, मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12953/12954, मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस  
ट्रेन संख्या 12239/12240, मुंबई सेंट्रल- हिसार एसी दूरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12227/12228, मुंबई सेंट्रल- इंदौर एसी दूरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22209/22210, मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12267/12268, मुंबई सेंट्रल- हापा एसी दूरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12925/12926, बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


ट्रेन संख्या 12907/12908, बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन महाराष्ट्र संपर्क क्रांति राजधानी एक्सप्रेस  
ट्रेन संख्या 22950-22949, बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19028/19027, बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20955/20956, सूरत- महुआ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 09069/09070, सूरत- हातिया सुपरफास्ट समर स्पेशल
ट्रेन संख्या 12902/12901, अहमदाबाद- दादर गुजरात मेल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12957/12958, अहमदाबाद- नई दिल्ली सवर्णा जयंती राजधानी एक्सप्रेस


ट्रेन संख्या 12915/12916, अहमदाबाद- दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20903/20904, एकता नगर- वाराणसी जं महामना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20905/20906, एकता नगर- रीवा महामना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22944/22943, इंदौर- दाउंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19307/19308, इंदौर- चंढीगढ़ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12914/12913, इंदौर- नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19301/19302, डॉ.अंबेडकरनगर- यशवंतपुर एक्सप्रेस

अब हर लेटेस्ट खबर पर रहेगी आपकी नजर ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ट्रेन संख्या 19333/19334, इंदौर- बीकानेर महामना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12923/12924, डॉ.अंबेडकरनगर- नागपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19343, इंदौर- भंडारकुंड पेंचावली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19344, छिंदवाड़ा- इंदौर पेंचावली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19321/19322, इंदौर- पटना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19320/19319, इंदौर- वेरावर महामना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12919/12920, डॉ.अंबेडकरनगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस


ट्रेन संख्या 19313/19314, इंदौर- पटना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 19579/19580 राजकोट- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22937/22938 राजकोट- रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12462/12461 जोधपुर- दिल्ली मंदौर एक्सप्रेसकोविड के चलते लगी थी रोक


देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ट्रेनों में बेडशीट और कंबल आदि सुविधाओं पर रोक लगाई गई थी. अब जब धीरे-धीरे देश में कोरोना के हालात नॉर्मल हो रही है, तो भारतीय रेलवे एक बार फिर से इन सुविधाओं को दे रही है. वेस्टर्न रेलवे बताया कि लिनेन (बेडशीट,कंबल आदि) की सप्लाई चरणबद्ध तरीके से की जा रही है. भारतीय रेलवे देश भर में जल्द से जल्द सभी ट्रेनों में इसे प्रोवाइड कराने की कोशिश कर रही है.