home page

बड़ी खबर: गोल्डी बराड़ ने ली सिद्दू मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, जानिये क्यों कराई हत्या

Sidhu Musewala was murdered by Goldie Brar and Lawrence Bishnoi gang : पंजाब के मानसा में प्रसिद्ध गायक सिद्दू मुसेवाला (sidhu moose wala ) की कुछ हमलावारों द्वारा गोलियां मारकार हत्या (Murder) कर दी गई। घटना करीब शाम छह बजे की है। अब इस मामले में गैंगस्टर गोल्डी बरार (goldi brar) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। 

 | 
Sidhu Musewala was murdered by Goldie Brar and Lawrence Bishnoi gang :  जानिये क्यों और किसने की सिद्दू मुसेवाला की हत्या

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मानसा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की गोलियां मारकर हत्या कर दी।  इस घटना से देशभर में खलबली मच गई और सभी लोग हत्या (Murder) के पीछे मौजूद लोगों के बारे में जानना चाहते हैं। हम आपको बातते हैं  सिद्धू मूसेवाला की का कितल किसने और क्यों किया है।  


दरअसल इस हत्या की जिम्मेदारी दो गैंग ने ली है। इसमें पहले नाम गोल्डी बरार गैंग का है और दूसरा नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया जा रहा है। फेसबुक पर पोस्ट के जरिये इन्होंने सिद्दू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है। 

कौन है गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई


गैंगस्टर गोल्डी बराड पर पहले कई धाराओं के तहत पंजाब और अन्य राज्यों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल गोल्डी बरार विदेश में बैठा है और वहीं से अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा है। पंजाब में कई हत्याओं में गोल्डी बराड़ का नाम आ चुका है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है और जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है। लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। 


क्यों कराई सिद्दू मुसेवाला की हत्या, जानिये


सिद्दू मूसेवाला की हत्या को पिछले दिनों हुई सोई के पूर्व अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्‌डूखेड़ा (Vicky Middukheda) की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। इस हत्या में सिद्धू मुसेवाला का मैनेजर शगनप्रीत सिंह एक महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहा है। 


हत्या के मामले में उसे भी पुलिस ने आरोपी बनाया हुआ है। मामले में मृतक के बड़े भाई अजयपाल सिंह मिड्डूखेड़ा पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला के फरार मैनेजर को जल्द पकड़ने और मुसेवाला समेत पकड़े गए आरोपियों की कॉल्स और बैंक डिटेल्स आदि संरक्षित करने की मांग कर चुके हैं।

वहीं शगनप्रीत का लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो रखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह विदेश भाग चुका है। सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड की ओर से फेसबुक पर भी यही लिखा गया है कि हमनें हमारा आदमी की हत्या का बदला ले लिया है।